'वह कुछ नहीं जानते', खशोगी हत्याकांड में ट्रंप ने सऊदी क्राउन प्रिंस को दी क्लीन चिट
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में क्लीन चिट दे दी है। ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह बयान सीआईए के निष्कर्ष के विपरीत है। 2018 में तुर्किये में खशोगी की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद अमेरिका-सऊदी अरब के रिश्ते में खटास आ गई थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को वॉशिंगटन पोस्ट अखबार के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में क्लीन चिट दे दी है। उन्होंने कहा कि वह कुछ नहीं जानते। चीजें होती रहती हैं।
उनका यह बयान सीआईए के उस निष्कर्ष के उलट है, जिसमें अमेरिकी खुफिया एजेंसी का मानना है कि सऊदी क्राउन प्रिंस ने हत्या की मंजूरी दी थी। बता दें कि 2018 में तुर्किये में खशोगी की हत्या की गई थी। उन्हें सऊदी क्राउन प्रिंस का आलोचक माना जाता था। खशोगी की हत्या के बाद अमेरिका-सऊदी अरब के रिश्ते में खटास आ गई थी।
क्राउन प्रिंस की हत्या के सवाल पर भड़के ट्रंप
सऊदी क्राउन प्रिंस इस हत्याकांड के सात वर्ष बाद मंगलवार को पहली बार व्हाइट हाउस पहुंचे, जहां ट्रंप ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं ने पत्रकारों से बातचीत की। इसी दौरान एबीसी न्यूज की पत्रकार मैरी ब्रूस ने उस बारे में सवाल किया, जिसमें अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने यह निष्कर्ष निकाला था कि क्राउन प्रिंस ने खशोगी की हत्या का आदेश दिया था। इस सवाल पर ट्रंप ने गुस्से वाले भाव में पूछा, 'आप किसके साथ हैं।'
उन्होंने कहा, 'आप किसी ऐसे व्यक्ति का जिक्र कर रही हैं, जो बेहद विवादास्पद था।' ट्रंप ने पत्रकार हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा, 'कई लोगों को वह व्यक्ति पसंद नहीं था। चाहे आप उन्हें पसंद करें या न करें, घटनाएं होती हैं। लेकिन वह इसके बारे में कुछ नहीं जानते थे। आप इस तरह का सवाल पूछकर हमारे मेहमान को शर्मिंदा न करें।' जबकि सऊदी क्राउन प्रिंस ने कहा कि खशोगी हत्याकांड की जांच के लिए सभी कदम उठाए गए थे।
रात्रिभोज में रोनाल्डो भी पहुंचे
एपी के अनुसार, ट्रंप ने सऊदी क्राउन प्रिंस का सैन्य सम्मान के साथ स्वागत किया और व्हाइट हाउस में उनके लिए रात्रिभोज का आयोजन किया। इसमें दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो समेत कई वैश्विक उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया। रोनाल्डो 2022 में सऊदी क्लब अल-नासार से जुड़ने के बाद से सऊदी फुटबाल लीग का चेहरा बन गए हैं।
अमेरिका-सऊदी अरब के बीच हुए ये समझौते
एनआई के अनुसार, व्हाइट हाउस ने बताया कि ट्रंप और सऊदी क्राउन प्रिंस ने कई ऐतिहासिक समझौतों को अंतिम रूप दिया है, जो दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ करेंगे। दोनों देशों के बीच परमाणु ऊर्जा, रक्षा, क्रिटिकल मिनिरल्स और एआइ समेत कई क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। राष्ट्रपति ट्रंप ने एफ-35 लड़ाकू विमानों समेत एक बड़े रक्षा बिक्री पैकेज को मंजूरी दी है। 300 अमेरिकी टैंक की खरीद का भी समझौता किया गया।
जबकि क्राउन प्रिंस ने अमेरिका में एक ट्रिलियन डालर के निवेश की घोषणा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सऊदी अरब को प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा भी देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप से लेकर मस्क तक... एपस्टीन फाइल्स में किन दिग्गजों के छिपे हैं राज?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।