Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'शांति के लिए बहुत कुछ करता हूं, लेकिन उसका श्रेय मुझे नहीं मिलता', ट्रंप ने एक तीर से साधे दो निशाने

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 03:00 AM (IST)

    डोनाल्ड ट्रंप ने इज़रायल और ईरान के बीच समझौता कराने की बात कही है जैसा उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच कराया था। उन्होंने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट किया कि इस सिलसिले में कई फोन पर बातें और बैठकें हो रही हैं। ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बाइडन पर मूर्खतापूर्ण निर्णयों से स्थिति बिगाड़ने का आरोप लगाया और कहा कि वह मध्य-पूर्व को फिर से महान बनाएंगे।

    Hero Image
    ट्रंप ने एक तीर से साधे दो निशाने (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह इजरायल और ईरान के बीच उसी तरह का समझौता कराने की कोशिश कर रहे हैं जैसा समझौता उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच मई में सैन्य टकराव के दौरान कराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रूथ सोशल पर पोस्ट अपने मैसेज में ट्रंप ने बताया है कि इजरायल और ईरान के बीच समझौता कराने के सिलसिले में फोन पर बहुत सारी बातें और बैठकें हो रही हैं।

    'जल्द होगा इजरायल-ईरान में समझौता'

    ट्रंप ने कहा कि ईरान और इजरायल जल्द हमले रोकने का समझौता कर सकते हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में कई उन टकरावों का भी जिक्र किया जिन्हें उन्होंने खत्म कराने का दावा किया है। ये टकराव राष्ट्रपति के तौर पर उनके पूर्व के कार्यकाल के दौरान हुए थे।

    ट्रंप ने पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जो बाइडन पर प्रहार करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कई मूर्खतापूर्ण निर्णयों के कारण स्थिति बिगड़ी है, उन्हें भी पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद है कि इजरायल और ईरान में जल्द शांति कायम होगी।

    भारत ने ट्रंप के दावे को किया था खारिज

    ट्रंप ने कहा कि शांति के लिए बहुत कुछ करता हूं लेकिन उसका श्रेय मुझे नहीं मिलता है। ठीक है, आम लोग समझते हैं। मध्य-पूर्व (पश्चिम एशिया) को फिर से महान बनाऊंगा। विदित हो कि भारत ने पाकिस्तान के साथ हुए संघर्षविराम समझौते को द्विपक्षीय आधार पर हुआ बताया था और ट्रंप की भागीदारी के दावे को खारिज कर दिया था।

    ट्रंप की ईरान को चेतावनी

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इजरायल और ईरान का टकराव आसानी से खत्म हो सकता है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी यही चाहते हैं।

    ट्रंप ने इजरायल की कार्रवाई पर खुशी जाहिर की है लेकिन स्पष्ट किया कि ईरान पर हमले में अमेरिका शामिल नहीं है, इसलिए ईरान किसी अमेरिकी ठिकाने को निशाना बनाने की गलती न करे। अगर ईरान ने ऐसा किया तो अमेरिका उसे ऐसा सबक सिखाएगा जिसकी उसने कल्पना नहीं की होगी।

    Iran-Israel Conflict: एक घंटे में 20 ईरानी ड्रोन जमीदोंज, कई लोगों की मौत; इजरायल ने कहां-कहां किए हमले? VIDEO जारी