Iran-Israel Conflict: एक घंटे में 20 ईरानी ड्रोन जमीदोंज, कई लोगों की मौत; इजरायल ने कहां-कहां किए हमले? VIDEO जारी
इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ रहा है दोनों तरफ से हमले हो रहे हैं। इजरायल का दावा है कि उसने ईरान के कई ड्रोन मार गिराए हैं। ईरान के मिसाइल हमलों से इजरायल में 13 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को धमकी दी है कि उसे इजरायली नागरिकों की मौत की कीमत चुकानी होगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष जारी है। एक तरफ इजरायल ईरान में बम बरसा रहा है, तो वहीं ईरान की तरफ से ड्रोन और मिसाइलें दागी जा रही हैं। हालांकि इजरायल का दावा है कि ईरान की तरफ से आ रहे प्रोजेक्टाइल को वह हवा में ही मार गिरा रहा है।
इजरायल की वायु सेना ने एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें ड्रोन को निशाना बनाते हुए मार गिराया गया है। इजरायली डिफेंस फोर्स का कहना है कि रविवार को एक घंटे में उन्होंने ईरान की तरफ से दागे कई करीब 20 ड्रोन को मार गिराया।
इजरायल में 13 लोगों की मौत
हालांकि ईरान के हमले में इजरायल में काफी क्षति भी हुई है। शनिवार रात और रविवार की सुबर ईरान की तरफ से जो मिसाइलें दागी गईं, वह इजरायल के रिहायशी इलाकों में गिरीं और इन हमलों में 10 लोग मारे गए व 200 से अधिक घायल हो गए। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई।
इजराइल ने वीडियो के जरिए यमन-ईरान में हमलों की लोकेशन बताई है। इजराइली सेना ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि उन्होंने यमन और ईरान में कहां-कहां हमले किए।
🎯 WATCH where we struck in both Iran and Yemen:
This is what the scale of our operational activity to eliminate Iran’s influence across the region looks like: pic.twitter.com/5d9y1Ekwnh
— Israel Defense Forces (@IDF) June 15, 2025
बता दें कि इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम बेहद मजबूत माना जाता है। लेकिन ये ईरान की वो मिसाइलें थीं, जिन्होंने इस एयर डिफेंस को भेद दिया था। ये मिसाइलें बैट याम और तेल अवीव समेत इजरायल के उत्तरी हिस्सों में गिरीं।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को खुलेआम धमकी दे दी है। उन्होंने कहा कि ईरान को इजरायली की मौत की कीमत चुकानी पड़ेगी। रविवार शाम तक इजरायल और ईरान दोनों की तरफ से भीषण बमबारी जारी रही।
यह भी पढ़ें: इजरायल से दोस्ती पर नहीं आएगी आंच… भारत ने SCO के बयान से खुद को किया अलग, जानिए पूरा मामला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।