Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे नोबल मिलना चाहिए...', ट्रंप ने फिर अलापा भारत-पाक सीजफायर का राग, 7 युद्ध रोकने का दावा

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 10:47 AM (IST)

    डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवाया था और उन्हें नोबल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रेड का लालच देकर दोनों देशों में सीजफायर करवाया गया। ट्रंप ने 7 युद्ध खत्म करवाने का दावा किया जिनमें भारत-पाकिस्तान थाईलैंड-कंबोडिया और अन्य देश शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को ट्रेड की मदद से मनाया गया।

    Hero Image
    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने का राग अलापा है। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच युद्ध विराम करवाया था, इसलिए उन्हें नोबल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार, उन्होंने अब तक 7 युद्ध खत्म करवाए हैं, जिनमें भारत-पाकिस्तान का नाम भी शामिल है। ट्रंप का दावा है कि उन्होंने ट्रेड का लालच देकर दोनों देशों में सीजफायर करवाया था।

    ट्रंप ने क्या कहा?

    अमेरिका की एक डिनर पार्टी में शिरकत करने पहुंचे ट्रंप ने कहा, "वैश्विक स्तर पर हम ऐसे काम कर रहे हैं, जिनकी सराहना होनी चाहिए। हमने कई देशों के बीच शांति समझौते करवाए और कई युद्ध भी रुकवाए। हमने भारत-पाकिस्तान और थाईलैंड-कंबोडिया के बीच सीजफायर करवाया।"

    भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का दावा करते हुए ट्रंप ने कहा-

    सबको पता है हमने यह (सीजफायर) कैसे करवाया, व्यापार की मदद से। वो व्यापार करना चाहते थे और मेरे मन में दोनों देशों के नेताओं के लिए बहुत सम्मान है।

    14 देशों के बीच 7 सीजफायर का दावा

    7 युद्धविराम की लिस्ट गिनवाते हुए ट्रंप ने कहा, "भारत-पाकिस्तान,थाईलैंड-कंबोडिया, अर्मेनिया-अजरबैजान, कोसोवो-सर्बिया, इजरायल-इरान, मिस्त्र-इथियोपिया और रवांडा-कांगो। हमने इन सभी देशों में सीजफायर करवाया। इनमें से 60 प्रतिशत युद्ध ट्रेड के कारण खत्म हुए हैं।"

    भारत को ट्रेड से मनाया: ट्रंप

    ट्रंप ने कहा, "भारत को हमने साफ कह दिया था कि आपके पास परमाणु हथियार है। ऐसे में अगर आप लड़ाई नहीं रोकोगे, तो हम आपके साथ व्यापार नहीं करेंगे। यह सुनकर उन्होंने युद्ध रोक दिया।" ट्रंप ने कहा कि अब अगर उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर करवा दिया, तो उन्हें नोबल पुरस्कार मिलना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- '5189 वीजा मिले, तो 16000 अमेरिकियों को नौकरी से निकाला', H-1B Visa के फैसले पर US ने दी सफाई