Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप पर हमला करने वाला आरोपी खुद लड़ेगा अपना केस, फ्लोरिडा में अटैक मामले की सुनवाई शुरू

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:46 PM (IST)

    राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले के आरोपी रेयान रूथ के खिलाफ अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। फ्लोरिडा में गोल्फ खेलने के दौरान ट्रंप पर हमला हुआ था। रूथ ने आरोपों को खारिज किया है। सरकारी वकीलों का आरोप है कि रूथ ने ट्रंप की हत्या करने की कोशिश की थी।

    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के मामले में सुनवाई। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे टर्म के लिए प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी के खिलाफ अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सुनवाई गुरुवार से शुरू हो गई। ट्रंप पर ये हमला दक्षिण फ्लोरिडा में गोल्फ खेलने के दौरान हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित रेयान रूथ ने अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज एलीन कैनन के सामने खुद ही अपनी बात रखने का फैसला किया, जिसके बाद अदालत ने नियुक्त किए वकीलों को हटाने की अनुमति दे दी। हालांकि, वे अदालत कक्ष में मौजूद रहेंगे और अगर रूथ को किसी तरह की मदद की जरूरत होगी तो वे सहायता देंगे।

    रूथ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को किया खारिज

    रूथ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है, जिसमें हथियार कानून का उल्लंघन करके राष्ट्रपति पद के बड़े उम्मीदवार और एक संघीय अधिकारी पर हत्या के इरादे से हमला करने की बात कही गई है।

    सरकारी वकीलों ने क्या लगाया आरोप?

    सरकारी वकीलों ने आरोप लगाया कि 59 साल के रूथ ने 15 सितंबर 2024 को घात लगाकर ट्रंप की हत्या करने की कोशिश की थी। ट्रंप अपने वेस्ट पाम बीच कंट्री क्लब में गोल्फ खेल रहे थे। उन दिनों वह राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के तौर पर अपना प्रचार भी कर रहे थे।

    उस हमले से नौ हफ्ते पहले भी ट्रंप पर पेन्सिलवानिया राज्य में कातिलाना हमला हुआ था। उस दौरान बंदूकधारी ने ट्रंप पर आठ राउंड फायर किए थे, जिसमें एक गोली ट्रंप के कानों को छूकर निकल गई थी।

    (न्यूज एजेंसी एपी के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- 'पूरा अमेरिका भर चुका है', ट्रंप के साथी चार्ली किर्क का भारतीयों पर दिया बयान हुआ वायरल