Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पूरा अमेरिका भर चुका है', ट्रंप के साथी चार्ली किर्क का भारतीयों पर दिया बयान हुआ वायरल

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:49 PM (IST)

    राइट विंग एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की यूटा यूनिवर्सिटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। किर्क का भारतीय प्रवासियों के बारे में एक पुराना बयान भी चर्चा में है जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका को भारत के लोगों के लिए और वीजा की जरूरत नहीं है। राष्ट्रपति ट्रंप ने किर्क की मौत पर दुख जताया और संवेदनाएं व्यक्त कीं।

    Hero Image
    अमेरिका में ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राइट विंग एक्टिविस्ट और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की बुधवार को यूटा यूनिवर्सिटी में कॉलेज के एक कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई।

    यूटा में हुई इस घटना के बाद भारतीय प्रवासियों के बारे में उनका हाल का बयान चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने कहा था, "अमेरिका को भारत के लोगों के लिए और वीजा की जरूरत नहीं है।" किर्क ने कहा था कि अमेरिका 'पूरा भर चुका है' और अब देश को अपने लोगों को पहले प्राथमिकता देनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 सितंबर को किया था पोस्ट

    उन्होंने 2 सितंबर को एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "अमेरिका को भारत के लोगों के लिए और वीजा की जरूरत नहीं है। शायद कानूनी इमिग्रेशन के किसी भी तरीके ने अमेरिकी कामगारों को भारत से आए लोगों की तरह इतना नुकसान नहीं पहुंचाया। अब और नहीं। हम भर चुके हैं। आइए, हम आखिरकार अपने लोगों को पहले प्राथमिकता दें।"

    कर्क ने यह पोस्ट फॉक्स न्यूज की एंकर लौरा इंग्राम की एक्स पोस्ट के जवाब में लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत के साथ कोई भी व्यापार समझौता होने पर अमेरिका को उन्हें अधिक वीजा देने होंगे। इंग्राम ने लिखा, "मैं उन्हें वीजा और व्यापार घाटे के रूप में कुछ भी देना नहीं चाहूंगी।"

    डोनाल्ड ट्रंप ने दी किर्क की मौत की जानकारी

    राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर किर्क की मौत की जानकारी दजी। किर्क यूथ ऑर्गनाइजेशन टर्निंग पॉइंट यूएसए के सह-संस्थापक और सीईओ थे। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "अमेरिका में युवाओं की भावनाओं को चार्ली से बेहतर और कोई नहीं समझ सका। वह सभी के, खासकर मेरे, प्रिय और प्रशंसित थे और अब वह हमारे बीच नहीं रहे।"

    राष्ट्रपति ट्रंप ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "मेलानिया और मैं दोनों ही चार्ली की खूबसूरत पत्नी एरिका और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। चार्ली, हम तुमसे प्यार करते हैं!"

    यह भी पढ़ें- Video: चार्ली किर्क Gun violence पर कर रहे थे चर्चा, तभी हमलावर ने मारी गोली; सामने आया मर्डर का वीडियो