Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '25 हजार लोग मारे जाते', ड्रग्स ले जा रही पनडुब्बी पर हमले को लेकर बोले ट्रंप

    Updated: Sun, 19 Oct 2025 08:37 AM (IST)

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने दो संदिग्ध ड्रग तस्करों को इक्वाडोर और कोलंबिया वापस भेजने की घोषणा की है। यह कार्रवाई कैरिबियन में ड्रग-स्मगलिं ...और पढ़ें

    Hero Image

    ट्रंप ने कहा कि पनडुब्बी में फेंटानिल और अन्य ड्रग्स भरे हुए थे।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि अमेरिका दो संदिग्ध ड्रग तस्करों को उनके देश इक्वाडोर और कोलंबिया वापस भेज रहा है। इससे पहले कैरिबियन में ड्रग-स्मगलिंग सबमरीन पर मिलिट्री ने हमला किया था, जिसमें दो और लोग मारे गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर कहा, "एक बहुत बड़ी ड्रग ले जाने वाली सबमरीन को नष्ट करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी, जो एक जाने-माने नार्कोट्रैफिकिंग ट्रांजिट रूट पर अमेरिका की ओर जा रही थी।" उन्होंने यह भी कहा कि जहाज में फेंटानिल और दूसरे ड्रग्स भरे हुए थे। ट्रंप ने आगे कहा, "दो आतंकवादी मारे गए। बचे हुए दो आतंकवादियों को हिरासत और मुकदमे के लिए उनके देश, इक्वाडोर और कोलंबिया वापस भेजा जा रहा है।"

    कोलंबिया के राष्ट्रपति ने की इस बात की पुष्टि

    कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने पुष्टि की है कि कोलंबियाई संदिग्ध को वापस भेज दिया गया है। पेट्रो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "हमें खुशी है कि वह जिंदा है और उस पर कानून के मुताबिक केस चलेगा।"

    ट्रंप ने शुक्रवार को जिस स्ट्राइक की घोषणा की थी, वह US मिलिट्री के उस पहले कभी नहीं हुए कैंपेन की नई कड़ी थी। उनका कहना है कि इसका मकसद लैटिन अमेरिका से यूनाइटेड स्टेट्स में ड्रग्स के फ्लो को रोकना है।

    ड्रग स्मगलरों का अमेरिका ने नहीं दिया कोई सबूत

    सितंबर से अब तक कैरिबियन में अमेरिका के हमलों में कम से कम छह जहाजों को निशाना बनाया गया है, जिनमें से ज्यादातर स्पीडबोट हैं। वॉशिंगटन का कहना है कि उसका कैंपेन ड्रग ट्रैफिकिंग पर एक बड़ा झटका है, लेकिन उसने इस बात का कोई सबूत नहीं दिया है कि अब तक कम से कम 27 लोग जो मारे गए वो ड्रग स्मगलर थे।

    यह भी पढ़ें: ट्रंप की तानाशाही के खिलाफ पूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शन, वाशिंगटन में यूएस कैपिटल की तरफ बढ़ी भीड़