Trump Tariff: नहीं सुधर रहे ट्रंप... अदालत से लगा झटका, फिर भी टैरिफ वार रखेंगे जारी
अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमिसन ग्रीर के अनुसार टैरिफ के विरुद्ध अदालत के फैसले के बावजूद ट्रंप प्रशासन व्यापारिक साझेदारों से बातचीत जारी रखेगा। ग्रीर ने कहा कि व्यापारिक साझेदार सौदों को आगे बढ़ा रहे हैं। व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद जताई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि जेमिसन ग्रीर ने कहा कि टैरिफ के खिलाफ अदालत के फैसले के बावजूद ट्रंप प्रशासन व्यापारिक भागीदारों के साथ बातचीत जारी रखेगा। गौरतलब है कि अमेरिकी अपीलीय अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अधिकांश टैरिफ को अवैध ठहरा दिया था।
एक साक्षात्कार में ग्रीर ने कहा कि हमारे व्यापारिक साझेदार हमारे साथ बातचीत में बहुत करीब से काम कर रहे हैं। इस बीच अदालत जो भी कहे, लोग अपने सौदों को आगे बढ़ा रहे हैं।'' वहीं व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने उम्मीद जताई है कि सुप्रीम कोर्ट में ट्रंप सरकार को न्याय मिलेगा।
वैकल्पिक योजनाओं पर काम कर रहा प्रशासन
ग्रीर ने उन देशों का नाम नहीं बताया जिनके साथ अमेरिका बातचीत कर रहा है, लेकिन कहा कि उन्होंने शनिवार सुबह एक वाणिज्य मंत्री से बात की थी। व्यापार विशेषज्ञों ने कहा कि ट्रंप प्रशासन इस फैसले के लिए पहले से ही तैयार था और टैरिफ को जारी रखने के लिए वैकल्पिक योजनाओं पर काम कर रहा है।
अटलांटिक काउंसिल थिंक टैंक में अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र के अध्यक्ष जोश लिप्स्की ने कहा कि अगर दूसरे देश ये सोच रहे हैं कि उन्हें टैरिफ से राहत मिलेगी, तो ऐसा नहीं होनेवाला है। काफी बैकअप विकल्प हैं, भले ही सुप्रीम कोर्ट अपीलीय अदालत के निर्णय को बरकरार रखे।
उन्होंने कहा कि एक विकल्प 1930 के एक व्यापार कानून की धारा 338 भी है, जो राष्ट्रपति को 50 प्रतिशत तक टैरिफ शुल्क लगाने की छूट देती है।
(न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- US News: वॉयस ऑफ अमेरिका पर ट्रंप की नजर, जाएंगी 500 से ज्यादा नौकरियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।