US News: वॉयस ऑफ अमेरिका पर ट्रंप की नजर, जाएंगी 500 से ज्यादा नौकरियां
वॉयस ऑफ अमेरिका (वीओए) और अन्य सरकारी अंतरराष्ट्रीय प्रसारकों की देखरेख करने वाली यूएस एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया 500 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। यूएस एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया के कार्यकारी सीईओ कारी लेक ने शुक्रवार देर शाम नौकरी में कटौती के नए दौर की घोषणा की। पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारियों की 532 नौकरियां खत्म की जा रही हैं।

एपी, वाशिंगटन। वॉयस ऑफ अमेरिका (वीओए) और अन्य सरकारी अंतरराष्ट्रीय प्रसारकों की देखरेख करने वाली यूएस एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया 500 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। इससे समाचार आउटलेट्स के भविष्य को लेकर महीनों से चल रही कानूनी लड़ाई और गंभीर हो सकती है।
सरकारी कर्मचारियों की 532 नौकरियां खत्म की जा रही हैं
यूएस एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया के कार्यकारी सीईओ कारी लेक ने शुक्रवार देर शाम नौकरी में कटौती के नए दौर की घोषणा की। लेक ने इंटरनेट मीडिया पर एक बयान पोस्ट किया था, जिसमें कहा गया था कि पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारियों की 532 नौकरियां खत्म की जा रही हैं।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही एक संघीय जज ने उन्हें वीओए के निदेशक माइकल को पद से हटाने से रोक दिया था। उन्होंने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय प्रसारण सलाहकार बोर्ड के बहुमत के बगैर निदेशक को नहीं हटाया जा सकता है।
अंतरराष्ट्रीय प्रसारण में आएगी समस्या
उन्होंने चेतावनी दी थी कि ऐसा करना अवैध माना जाएगा। गौरतलब है कि इस एजेंसी में रेडियो फ्री यूरोप और एशिया और रेडियो मार्टी भी शामिल हैं, जो क्यूबा में स्पेनिश-भाषा के समाचार प्रसारित करता है। ये नेटवर्क लगभग सवा चार करोड़ लोगों तक खबरें पहुंचते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।