Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैलिफोर्निया में मां-बाप की कैद से छूटे बच्चे, पड़ोसियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

    By Srishti VermaEdited By:
    Updated: Wed, 17 Jan 2018 10:25 AM (IST)

    तीन साल से उसी के पड़ोस में रह रहे एक अन्य पडोसी ने बताया कि दो महीने पहले उसने उनके पूरे परिवार को देखा था तब वे अपने घर से सामने अपने बागान की सफाई ...और पढ़ें

    Hero Image
    कैलिफोर्निया में मां-बाप की कैद से छूटे बच्चे, पड़ोसियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

    कैलिफोर्निया (रायटर्स)। अमेरिका के कैलिफोर्निया में 13 बच्चों को जंजीरों में जकड़कर कैद करने वाले अभिभावक दंपति 57 वर्षीय डेविड एलेन तुर्पिन और 49 वर्षीय लुईस एना तुर्पिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी मिलने पर उन सभी बच्चों को मां-बाप की कैद से भी मुक्त कराया। पुलिस ने बताया कि उनके पड़ोसियों के मुताबिक जब वे बच्चे बंधन से छूट कर घर से बाहर निकले तो वे बीमार लग रहे थे और अजनबियों की तरह व्यवहार कर रहे थे। दिल दहला देने वाली यह घटना उस समय सामने आई जब रविवार को लॉस एंजिलिस से करीब 113 किमी दूर पेरिस शहर में स्थित अपने घर से 17 साल की एक लड़की भाग निकली। उसने फोन पर अपनी आपबीती सुना कर पुलिस से मदद मांगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोसियों ने बताई चौंकानेवाली बात

    पुलिस ने बताया कि मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर पाया गया कि उस आरोपी अभिभावक के 13 बच्चे जिनकी उम्र 2 से 29 के बीच है उन्हें बदबूदार अंधेरे कमरे में बेड से चेन से बांध रखा था। सभी पीड़ित बच्चे कुपोषित और गंदे नजर आ रहे थे। एक पड़ोसी ने बताया कि उसने उनके घर में सिर्फ छोटे ही बच्चे देखे हैं उसके बाद उसने उस घर में बच्चों को नहीं देखा है। उसने बताया कि, हमें बच्चे क्यों नहीं दिखाई देते, हमने इस बारे में कभी सोचा ही नहीं। उसने बताया कि दो साल पहले वे क्रिसमस के दौरान पड़ोस में आई थी तो उन्होंने तुर्पिन के तीन बच्चों को देखा तो वे बेबी जीजस के साथ अपने घर के बाहर बैठे हुए थे।

    बताया कि वे ठंड में सिकुड़े हुए थे इस कारण उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा था। वे लोगों से बात करना नहीं चाह रहे थे। तीन साल से उसी के पड़ोस में रह रहे एक अन्य पडोसी ने बताया कि दो महीने पहले उसने उनके पूरे परिवार को देखा था तब वे अपने घर से सामने अपने बागान की सफाई कर रहे थे।

    अमानवीय हरकतों के पीछे क्या था उद्देश्य

    उसके बाद हमने उन सभी को एक साथ कभी नहीं देखा। बताया जाता है कि आरोपित अभिभावक को गुरुवार को कोर्ट में पेश होना है साथ ही उन पर 9 मिलियन डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। हालांकि पुलिस ने अब तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि अभिभावक का बच्चों के साथ ऐसी अमानवीय हरकतें करने के पीछे क्या उद्देश्य रहा होगा। दंपति के 6 बच्चे नाबालिग हैं जबकि अन्य 18 साल से उपर के हैं। पुलिस इस मामले को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करेगी।

    बच्चों के मां-बाप तीन बार कर चुके हैं शादी

    जानकारी के मुताबिक तुर्पिन दंपति ने तीन बार अपनी शादी रचाई है। 2011, 2013 और 2015 में लॉसएंजेल्स के एक चर्च में उन्होंने शादी की थी। चर्च के यूट्यूब पेज से इस बात की जानकारी मिलती है। एक वीडियो से पता चलता है कि दोनों एक शादी समारोह में हैं। एक अन्य वीडियो में दिखाया गया है कि 10 बच्चियां वहीं समारोह में बैठी हुई थी। वहीं दो अन्य बच्चे भी वहां बैठे हुए थे। बाद में एक अन्य बच्चा डांस के दौरान वीडियो में दिखाई देता है। हालांकि चर्च ने इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि तुर्पिन दंपति के माता-पिता ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि हम ये सब देखकर आश्चर्यचकित हैं हमें कुछ समझ नहीं आ रहा है।

    यह भी पढ़ें : कैलिर्फोनिया के घर में जंजीरों से बंधे मिले 13 भाई-बहन, माता-पिता हुए गिरफ्तार