कैलिर्फोनिया के घर में जंजीरों से बंधे मिले 13 भाई-बहन, माता-पिता हुए गिरफ्तार
यातना का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घर से भागकर पुलिस को सूचना देने वाली 17 वर्षीय लड़की दस साल की लग रही है।
लॉस एंजिलिस, रायटर/एएफपी। अमेरिका के कैलिफोर्निया में पुलिस ने एक दंपती को गिरफ्तार किया है। उन्होंने अपने 13 बच्चों को घर में जंजीर से बांधकर रखा था। पुलिस ने दो से 29 साल तक के इन कुपोषित भाई-बहनों को मां-बाप की कैद से मुक्त कराया।
अधिकारियों के अनुसार, दिल दहला देने वाली यह घटना उस समय सामने आई जब रविवार को लॉस एंजिलिस से करीब 113 किमी दूर पेरिस शहर में स्थित अपने घर से 17 साल की एक लड़की भाग निकली। उसने फोन कर पुलिस से मदद मांगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाकी बच्चों को मुक्त कराया। उन्होंने कई दिन से भूखे होने के बात बताई जिसके बाद उन्हें भोजन मुहैया कराया गया।
पुलिस के अनुसार, एक मंजिला घर में ये बच्चे गंदी अवस्था में बदबूदार और अंधेरे कमरों में पाए गए। उनके माता-पिता 57 वर्षीय डेविड एलेन टर्पिन और 49 वर्षीय लुईस अन्ना टर्पिन के खिलाफ बच्चों को यातना देने और उनकी जान जोखिम में डालने समेत नौ आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।
17 वर्षीय लड़की लग रही दस साल की
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घर से भागकर पुलिस को सूचना देने वाली 17 वर्षीय लड़की दस साल की लग रही है। वह बेहद कमजोर है।
दिवालिया हो गया था दंपती
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, डेविड ने मार्च, 2011 में एक स्कूल खोला था। शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस स्कूल में महज छह बच्चे थे। डेविड ने स्कूल खोलने के लिए कर्ज लिया था। इसके चलते वह दिवालिया हो गया था।
फेसबुक पर डालता था फोटो
डेविड के फेसबुक अकाउंट से जाहिर हुआ कि वह 2011 से 2016 के दौरान पत्नी और बच्चों के साथ कई शादियों में शामिल हुआ था और उनकी तस्वीरें भी पोस्ट की थीं।
यह भी पढ़ें: शिफ्ट चेंज न होती, तो 38 मिनट तक नहीं अटकी रहती 'Hawaii' के लोगों की सांसें!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।