क्या है मस्क और ट्रंप का 'टॉप सीक्रेट'? सोशल मीडिया पर वायरल हुई मीटिंग की ये तस्वीर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कैबिनेट की मीटिंग ली थी। इस बैठक से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ बैठे दिखाई दे रहे हैं और उनके सामने टेबल पर एक नोटपैड रखा है जिसमें लिखा है टॉप सीक्रेट। सोशल मीडिया पर लोगों की कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कैबिनेट की मीटिंग ली थी। इस बैठक से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ बैठे दिखाई दे रहे हैं और उनके सामने टेबल पर एक नोटपैड रखा है, जिसमें लिखा है 'टॉप सीक्रेट' (Top Secret)।
क्या है 'टॉप सीक्रेट'?
तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि एलन मस्क एक कॉन्फ्रेंस टेबल पर बैठे हैं और उनके सामने उनका नेमप्लेट है, जिसमें उनका नाम लिखा हुआ है। टेबल पर व्हाइट हाउस का नोटपैड भी रखा है, जिस पर नीली स्याही से दो बार रखांकित करके 'टॉप सीक्रेट' लिखा हुआ है।
— Elon Musk (@elonmusk) April 12, 2025
तस्वीर में एक पेन, एक खाली गिलास और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के राष्ट्रपति की मुहर वाला एक कोस्टर भी दिखाई दे रहा है। तस्वीर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जूम कर-करके 'टॉप सीक्रेट' जानने की कोशिश की और लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी।
सोशल मीडिया पर लोग लगा रहे कयास
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए और एक यूजर ने लिखा, एलन मस्क मीडिया के खेल को जानते हैं, इसलिए उन्होंने कैबिनेट मीटिंग में अपने नोटपैड पर 'टॉप सीक्रेट' लिखा, जिससे मीडिया की नजर उस पर जाए और वो उसकी तस्वीरें खींचे।
“Top Secret” pic.twitter.com/LaMH5x3ftk
— Aurelia End (@AureliaEndAFP) April 10, 2025
बता दें, एलन मस्क ट्रंप सरकार में सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख हैं, जो सरकारी पैसों की बर्बादी को कम करने और संचालन को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य के साथ काम करता है। DOGE ने मस्क की इस तस्वीर पर एक 'खुशी के आंसू वाला चेहरा' इमोजी के साथ रिएक्ट किया है।
मीटिंग में क्या हुआ?
यह कैबिनेट मीटिंग 10 अप्रैल को आयोजित हुई थी और इसमें ट्रंप के करीबी लोग शामिल हुए थे। इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कई प्रमुख व्यापारिक साझेदारों पर व्यापक टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखा था।
“Top Secret” pic.twitter.com/LaMH5x3ftk
— Aurelia End (@AureliaEndAFP) April 10, 2025
इस मीटिंग से सामने आई मस्क की 'टॉप सीक्रेट' वाली तस्वीर पर सोशल मीडिया पर लोगों की कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई है। एक यूजर ने लिखा,'टॉप सीक्रेट लिखकर उसे दो बार रेखांकित करना, यह खुद में एक रहस्य है।' तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये पक्का मस्क ने पास पड़ी पेन से खुद ही लिखा है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।