Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में दोबारा शुरू हुआ टिकटॉक, कहा- थैंक्यू डोनाल्ड ट्रंप; आज जारी होगा नया आदेश

    टिकटॉक ने अपनी सेवाओं को रोकने के कुछ घंटों बाद ही अमेरिका में दोबारा बहाल कर दी है। कंपनी ने एक बयान में अमेरिका के निवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद कहा। सुरक्षा कारणों से अमेरिका ने चीनी कंपनी के स्वामित्व वाले टिकटॉक को बंद करने का निर्णय लिया है। मगर सोमवार यानी आज डोनाल्ड ट्रंप टिकटॉक के संबंध में एक कार्यकारी आदेश जारी कर सकते हैं।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Mon, 20 Jan 2025 02:54 AM (IST)
    Hero Image
    टिकटॉक ने अमेरिका में शुरू की अपनी सेवा। ( फाइल फोटो )

    रॉयटर्स, वाशिंगटन। चीनी एप टिकटॉक ने रविवार को अमेरिका में अपनी सेवा फिर शुरू कर दी। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह सोमवार को सत्ता में लौटने पर टिकटॉक को राहत देने के लिए कार्यकारी आदेश जारी करेंगे। टिकटॉक ने इसके लिए ट्रंप का आभार जताया है। इससे पहले शनिवार देर रात से टिकटॉक ने अमेरिका में काम करना बंद कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत उठाया कदम

    एप को एपल और गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने उस कानून पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया, जो इस पर प्रतिबंध लगाने का प्रविधान है। अप्रैल में द्विदलीय समर्थन से यह कानून पारित किया गया था। इसके पीछे टिकटॉक के डाटा संग्रह करने की तरीकों और चीनी सरकार के साथ खराब हो रहे संबंधों के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर उठी चिंताएं शामिल थीं।

    खरीदार खोजने का दिया जाएगा समय

    हालांकि, निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह एक कार्यकारी आदेश जारी करने की योजना बना रहे हैं, जिससे टिकटॉक की चीनी कंपनी को इस प्लेटफार्म पर स्थायी अमेरिकी प्रतिबंध लगने से पहले अनुमोदित खरीदार खोजने के लिए अधिक समय मिल जाएगा।

    90 दिन तक समय सीमा बढ़ा सकते ट्रंप

    टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला संघीय कानून मौजूदा राष्ट्रपति को समय सीमा को 90 दिनों तक बढ़ाने की अनुमति देता है। चीनी कंपनी की ओर से रात 10:45 बजे के आसपास एप का उपयोग करने का प्रयास करने वाले उपयोगकर्ताओं को जानकारी दी गई कि टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून बनाया गया है।

    इसका मतलब है कि आप अब टिकटॉक का उपयोग नहीं कर सकते। हम भाग्यशाली हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह इसे बहाल करने के समाधान पर हमारे साथ काम करेंगे।

    यह भी पढ़ें: प्लंबर, सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी, 2 लाख रुपये वेतन; रूस की सेना में ऐसे फंसे भारतीय युवक

    यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के इस शहर में अचानक होने लगी कौओं की मौत, अधिकारियों ने जांच करवाई तो उड़े होश; अलर्ट किया जारी