क्या फिर शुरू होगी इजरायल-हमास में लड़ाई? राष्ट्रपति ट्रंप बोले- 'गाजा में शांति की गारंटी नहीं'
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को मिलने वाले हैं। इस बीच ट्रंप ने संघर्ष विराम की दीर्घकालिक संभावनाओं को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि शांति कायम रहेगी। इस दौरान कुल 33 बंधकों और इजरायली जेलों में बंद सैकड़ों फलस्तीनियों को रिहा किया जाना है।नेतन्याहू की वाशिंगटन यात्रा उस समय हो रही है जब उनका समर्थन कम हो रहा है।

एपी, वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को मिलने वाले हैं। इस बीच ट्रंप ने संघर्ष विराम की दीर्घकालिक संभावनाओं को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने सोमवार को कहा कि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि शांति कायम रहेगी।
42 दिनों का शुरुआती चरण का संघर्ष विराम
गाजा समझौते में 42 दिनों का शुरुआती चरण का संघर्ष विराम शामिल है। इस दौरान कुल 33 बंधकों और इजरायली जेलों में बंद सैकड़ों फलस्तीनियों को रिहा किया जाना है। नेतन्याहू की वाशिंगटन यात्रा उस समय हो रही है जब उनका समर्थन कम हो रहा है।
नेतन्याहू की इजरायल से बाहर पहली यात्रा
अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय द्वारा नवंबर में गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बाद से नेतन्याहू की इजरायल से बाहर पहली यात्रा है। वहीं आइएनएस के अनुसार, इजरायल गाजा युद्धविराम समझौते के अगले चरण पर बातचीत के लिए कतर में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने की तैयारी कर रहा है।
अगले सप्ताह, सौदे के दूसरे चरण के संबंध में इजरायल की समग्र स्थिति पर चर्चा करने के लिए सुरक्षा कैबिनेट की बैठक होने की उम्मीद है। दूसरे चरण को लागू करने पर बातचीत संघर्ष विराम के 16वें दिन शुरू होने वाली थी, जो सोमवार को समाप्त हो गई है। हालांकि, नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि वह वाशिंगटन में विटकाफ और वाल्ट्ज से मिलने के बाद ही दोहा में एक वार्ता दल भेजेंगे।
अमेरिका की इच्छा, रेयर अर्थ मिनरल्स की आपूर्ति करे यूक्रेन
ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह चाहते हैं कि यूक्रेन रूस के खिलाफ देश के युद्ध प्रयासों को वित्तीय रूप से समर्थन देने के लिए भुगतान के रूप में अमेरिका को रेयर अर्थ मिनरल्स की आपूर्ति करे। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि यूक्रेन इच्छुक है। हम यूक्रेन को बता रहे हैं कि उनके पास बहुत मूल्यवान रेयर अर्थ मिनरल्स है। हम यूक्रेन के साथ समझौता करने पर विचार कर रहे हैं।
यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि ट्रंप इस शब्द का उपयोग सभी प्रकार के महत्वपूर्ण खनिजों के लिए कर रहे हैं या केवल दुर्लभ खनिजों के लिए। रेयर अर्थ मिनरल्स 17 धातुओं का एक समूह है जिसका उपयोग चुंबक बनाने के लिए किया जाता है। साथ ही इसके कई अन्य उपयोग हैं। इसका कोई ज्ञात विकल्प नहीं है।
गाजा युद्धविराम समझौता एक महत्वपूर्ण बिंदु पर है
इजरायल के पूर्व राजनयिक एलोन पिंकस का कहना है कि गाजा युद्धविराम समझौता एक महत्वपूर्ण बिंदु पर है। पिंकस ने कहा कि नेतन्याहू अपने द्वारा दिए गए विरोधाभासी आश्वासनों और वादों के बीच फंस गए हैं।
उन्होंने ट्रंप से वादा किया कि वह दूसरे चरण के लिए प्रतिबद्ध हैं, उस समझौते के आधार पर जिस पर उन्होंने खुद हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन उन्होंने अपने चरम दक्षिणपंथी गठबंधन सहयोगियों से यह भी वादा किया कि युद्ध फिर से शुरू किया जाएगा और संभवतः दूसरा चरण नहीं होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।