'मैं जो सिखा रही हूं वो लीगल है...', अमेरिकी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का वीडियो हुआ था वायरल; अब हेड को देना पड़ गया इस्तीफा
अमेरिका में ट्रांसजेंडर शिक्षा को लेकर विवाद गहरा गया है। टेक्सस यूनिवर्सिटी के हेड मार्क वेल्श ने ट्रंप प्रशासन के दबाव में इस्तीफा दे दिया है। विश्वविद्यालय में जेंडर विचारधारा पर एक प्रोफेसर और छात्रा के बीच बहस का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया। सांसद ब्रियान हैरिसन ने प्रोफेसर को निलंबित करने की मांग की थी।

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिका में जेंडर को लेकर चल रही लड़ाई एक बार फिर तूल पकड़ने लगी है। ट्रांसजेंडर शिक्षा को लेकर अमेरिका की टेक्सस यूनिवर्सिटी में बहस छिड़ गई है। ट्रंप प्रशासन की सीधी दखलअंदाजी के बाद विश्वविद्यालय के हेड मार्क वेल्श ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
ट्रंप प्रशासन के कई अधिकारियों ने ट्रांसजेंडर शिक्षा को लेकर Texas A&M विश्वविद्यालय पर निशाना साधना शुरू कर दिया। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ग्लेन हेगर ने भी वेल्श के इस्तीफे को गलत करार दिया है।
हेगर के अनुसार,
प्रेसिडेंट वेल्श एक सम्मानित व्यक्ति थे, जिन्होंने विश्वविद्यालय को ऊंचाईयों पर पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल कुछ समय पहले टेक्सस यूनिवर्सिटी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जेंडर की विचारधारा को लेकर एक प्रोफेसर और शिक्षक में बहस छिड़ गई थी। यह वीडियो विश्वविद्यालय की क्लास का था। इस वीडियो में छात्र प्रोसेफर से कहती है-
मुझे नहीं पता कि यह (ट्रांसजेंडर शिक्षा) पढ़ाना वैध है कि नहीं, क्योंकि हमारे राष्ट्रपति के अनुसार, सिर्फ 2 ही जेंडर (पुरुष और स्त्री) होते हैं। राष्ट्रपति के कानून और मेरे धार्मिक विचारों के खिलाफ मैं किसी चीज को बढ़ावा नहीं देना चाहूंगा।
छात्रा की इस बात पर प्रोफेसर भड़क गईं और उन्होंने कहा कि मैं कुछ भी अवैध नहीं पढ़ा रही हूं। अगर तुम्हें कक्षा में असहज महसूस हो रहा है, तो तुम बाहर जा सकते हो।
🚨WE DID IT! TEXAS A&M PRESIDENT IS OUT!!🚨
Another MASSIVE victory for the LIBERTY BOTS against the Austin Swamp Rats!
As the first elected official to call for him to be fired, this news is welcome, although overdue.
Now...
END ALL DEI AND LGBTQ INDOCTRINATION IN TEXAS!! https://t.co/jLsb7iann8
— Brian Harrison (@brianeharrison) September 18, 2025
वेल्श ने पद से दिया इस्तीफा
टेक्सस विश्वविद्यालय का यह वीडियो शेयर करते हुए अमेरिकी सांसद ब्रियान हैरिसन ने राज्यपाल ग्रेग अबॉट से प्रोफेसर और वेल्श को निलंबित करने की मांग की थी।
हैरिसन की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए वेल्श ने प्रोफेसर को निकालने से साफ इनकार कर दिया। हालांकि, बाद में उन्हें प्रोफेसर को नौकरी से निकाला पड़ा और अब वेल्श ने खुद भी अपना पद छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें- '24 घंटे में US वापस लौटो', H1-B वीजा होल्डर्स को अमेजन, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट ने भेजा ईमेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।