अमेरिका में शॉपिंग स्टोर की पार्किंग में गोलीबारी, गाड़ी चुराकर फरार हो गया हमलावर; 3 की मौत
टेक्सास अमेरिका में टारगेट स्टोर की पार्किंग में एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की जिसमें 3 लोगों की जान चली गई। हमलावर जिसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है ने मौके से एक कार चुराई और भाग गया लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ऑस्टिन के मेयर ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।

एपी, वाशिंगटन। अमेरिका के टेक्सास में टारगेट कंपनी के स्टोर की पार्किंग में एक बंदूकधारी ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद हमलावर ने मौके से एक कार चुराई और फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने उसे शहर के दूसरे हिस्से से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। वह करीब 30 साल का है। गोलीबारी की घटना के बाद उसने वहां से एक कार चुराई और भाग गया। बाद में उसने इस कार को क्षतिग्रस्त कर दिया और फिर डीलरशिप से दूसरी कार चुरा ली।
दो लोगों की मौके पर ही मौत
अधिकारियों ने बताया कि दो लोगों को घटनास्थल पर ही मृत पाया गया था, जबकि एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया और वहां उसे मृत घोषित किया गया। घायलों का भी इलाज किया जा रहा है। ऑस्टिन के मेयर ने घटना पर दुख जताया है और पीड़ितों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है।
टारगेट की पार्किंग में जैसी ही गोलीबारी की सूचना स्टोर के कर्मचारियों को मिली, उन्होंने स्टोर के दरवाजे बंद कर लिए। एक कर्मचारी ने बताया कि उसने पार्किंग में लोगों को अपनी कार से घबराकर भागते हुए देखा।
अभी दो हफ्ते पहले मिशिगन के एक वॉलमार्ट स्टोर पर हमला हुआ था। 26 जुलाई को ट्रैवर्स सिटी स्टोर में 11 लोगों पर चाकू से हमला करने के आरोपी एक व्यक्ति पर आतंकवाद और हत्या के प्रयास के कई मामलों में आरोप लगाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।