साहिबाबाद मंडी में बैठक के दौरान दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर चली कुर्सियां; फायरिंग में एक घायल
गाजियाबाद के साहिबाबाद मंडी में एक बैठक के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया जिसके बाद फायरिंग हुई। इस घटना में एक पल्लेदार घायल हो गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। कांग्रेस नेता बिजेंद्र यादव द्वारा आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग से विवाद शुरू हुआ। हरीश चौधरी नामक व्यक्ति ने फायरिंग की। घायल पल्लेदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। लिंकरोड थाना क्षेत्र स्थित साहिबाबाद नवीन फल एवं सब्जी मंडी में सोमवार सुबह एक बैठक के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद के बाद एक पक्ष द्वारा गुंडई दिखाते हुए भरी भीड़ के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। फायरिंग से मंडी परिसर में भगदड़ मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना में एक पल्लेदार जांघ में गोली लगने से घायल हो गया।
पीड़ित को जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां से उसे निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल में पीड़ित की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। बैठक के दौरान कांग्रेस नेता बिजेंद्र यादव द्वारा आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए भाषण देने से दोनों पक्षों में विवाद हुआ था और मारपीट हो गई थी।
मामले में एक आढ़ती भारत भाटी ने हरीश चौधरी, उसके बेटे, दो भतीजों समेत 25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। फायरिंग समेत अन्य वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं।
सोमवार सुबह साहिबाबाद मंडी में मंडी के प्रधान ज्ञानचंद यादव ने आढ़ती व फुटकर व्यापारियों की मासिक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कांग्रेस एवं पूर्व जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। लोनी चिरौड़ी का रहने वाला हरीश चौधरी भी बैठक में था।
एक प्रसारित वीडियो के अनुसार बिजेंद्र यादव ने भाषण के दौरान मंडी सचिव व व्यापारियों के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। इस पर बैठक में मौजूद हरीश चौधरी और दूसरे पक्ष में विवाद हो गया। इसके बाद दोनों तरफ से लोग आपस में भिड़ गए और जमकर कुर्सियां एक दूसरे पर फेंकी गई। इस दौरान हरीश चौधरी ने रिवाल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
करीब छह राउंड फायर किए गए। इस घटना में मंडी में काम करने वाले एक पल्लेदार (माल उठाने वाले) बिहार समस्तीपुर के सचिन कुमार पुत्र भुट्टू यादव की जांघ में गोली लग गई और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। फायरिंग से पूरे मंडी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और भगदड़ मच गई।
आरोपित मौके से कारों में सवार होकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और सचिन को जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को मौके से कारतूस के तीन खोखे बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान भी कई लोग घायल हुए लेकिन उनका पता नहीं चल सका है।
मामले में मंडी में आढ़त लगाने वाले भारत भाटी ने हरीश चौधरी, उसके बेटे, दो भतीजों समेत 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। भारत भाटी का आरोप है कि सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे उनके पास हरीश चौधरी की वाट्सएप काल आई और उसने धमकी देते हुए मासिक बैठक नहीं होने देने की बात कही।
इसके बाद करीब 11.40 बजे हरीश चौधरी अपने साथियों के साथ बैठक में पहुंचा और बैठक वाले स्थान को मंडी सचिव द्वारा अपने पक्ष में आवंटित करने करने की बात कहते हुए रिवाल्वर निकाल ली। भारत भाटी का कहना है कि आरोपित ने उन्हें मारने की बात कहते हुए उनपर रिवाल्वर तानकर फायरिंग की लेकिन यह गोली सचिन को जा लगी।
आरोप है कि आरोपितों ने लाठी-डंडों से भी मारपीट की और इसमें कई लोग घायल हुए। सूचना के बाद मौके पर एडिशनल सीपी आलोक प्रियरर्शी, डीसीपी ट्रांस हिंडन डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि मामले में हरीश चौधरी, उसके बेटे करण चौधरी, अर्जुन चौधरी, राज चौधरी, अभय बैंसला, अनुराग चौधरी, प्रशांत नागर व प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। हरीश ने पूछताछ में बताया कि वर्चस्व बनाने को लेकर उसका विवाद हो गया था, जिसके बाद उसने फायरिंग की।
पुलिस रहती मुस्तैद तो नहीं होती फायरिंग की वारदात
साहिबाबाद मंडी में हुई फायरिंग की घटना में लिंकरोड पुलिस की घाेर लापरवाही सामने आई है। यदि पुलिस मुस्तैद रहती तो फायरिंग की यह घटना नहीं होती। दरअसल मंडी में प्लेटफार्म को लेकर दो पक्षों में विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्ष प्लेटफार्म अपना होने का दावा करते हैं। रविवार शाम भी मंडी में हरीश चौधरी के बेटे करण चौधरी व भारत भाटी पक्ष के बीच प्लेटफार्म को लेकर विवाद हुआ था।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और विवाद को सुलझाया था। दोनों पक्षों में सहमति बनी थी कि सोमवार को मासिक बैठक के दौरान बात को रखा जाएगा। इसकी बैठक की जानकारी पुलिस को थी लेकिन पुलिस सोमवार को बैठक के दौरान मंडी परिसर में नहीं पहुंची और यह वारदात हो गई। यदि पुलिस मौके पर रहती तो फायरिंग की यह वारदात नहीं हो पाती।
भागते हुए हरीश चौधरी पर लोगों ने किया पथराव, कार तोड़ी
फायरिंग के बाद मंडी परिसर में व्यापारी आक्रोशित हो गए और उन्होंने हरीश चौधरी पर पथराव कर दिया। हरीश चौधरी व उसके पक्ष के लोग भागते हुए कारों में सवार हुए और फरार हो गए। इस दौरान उनकी कारों में भी लोगों ने तोड़फोड़ की।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने वीडियो जारी कर दिया अपना बयान
मंडी में हुई घटना के दौरान एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। इसमें कुछ लोग लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ बदसलूकी की बात कर रहे हैं। विधायक का कहना है कि घटना के समय वह लखनऊ विधानसभा सत्र में मौजूद थे।
उनका आरोप है कि एक विशेष समुदाय के लोग मंडी में अवैध कब्जा जमाए बैठे हुए हैं और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। विधायक का कहना है कि हरीश चौधरी ने अपनी जान बचाने के लिए पिस्टल छीनी और हवाई फायरिंग करते हुए अपनी जान बचाई। उनका आरोप है कि मंडी में सपा से जुड़े एजेंट व रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लिम हिंदुओं को मंडी में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं।
अपने को भाजपा से जुड़ा बताता है हरीश
हरीश चौधरी अपने को भाजपा से जुड़ा हुआ बताता है और उसके कई फोटो लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ के भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए हैं। एक जारी वीडियो में भी हरीश ने अपनी सफाई दी है। हरीश का कहना है कि बिजेंद्र यादव ने उसे मारने के लिए पिस्टल निकाली थी। अपनी जान बचाने के लिए उसने बिजेंद्र यादव के हाथ से पिस्टल छीनी और बचाव में हवाई फायरिंग की। हरीश का कहना है कि पल्लेदार उनकी गोली नहीं बल्कि दूसरे पक्ष की गोली लगने से घायल हुआ है। मामले में हरीश ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।
मंडी उपनिदेशक ने किया मंडी का दौरा
घटना के बाद सोमवार शाम मेरठ से मंडी के उपनिदेशक राजीव राय मंडी में पहुंचे। उनके साथ एडीएम सिटी विकास कश्यप भी मौजूद थे। दोनों अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक आढ़तियों की बात सुनी। इस दौरान मंडी सचिव पर नियमों को ताक पर रख किसानों के चबूतरे पर गलत तरीके से कब्जा देने का आरोप लगाया गया। लोगों ने दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि कब्जे को रद्द किया जाए और मंडी सचिव का तबादला हो। ऐसा नहीं हुआ तो दो दिन बाद मंडी नहीं खोली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।