Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम में डालने का आदेश, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिल्ली-एनसीआर की जनता ने किया स्वागत

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 08:12 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर के आरडब्ल्यूए ने बेसहारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। पदाधिकारियों का कहना है कि इससे लोगों को राहत मिलेगी लेकिन प्रशासन को इसे लागू करने के लिए ठोस योजना बनानी होगी। दिल्ली में कुत्तों के हमले से लोग दहशत में हैं। गाजियाबाद में कुत्ते काटने से मौतें बढ़ीं। नोएडा में डॉग शेल्टर हैं और फरीदाबाद में लोग कुत्तों के आतंक से परेशान हैं।

    Hero Image
    कुत्तों के आतंक से निजात दिलाएगा सर्वोच्च न्यायालय का आदेश, लोगों में जागी उम्मीद

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में बेसहारा कुत्तों के बढ़ते आतंक पर लगाम लगाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के हालिया फैसले का दिल्ली- एनसीआर के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (आरडब्ल्यूए) ने स्वागत किया है।

    पदाधिकारियों का कहना है कि न्यायालय का यह निर्णय लोगों के लिए बहुत राहत भरा है, लेकिन इसे लागू करने के लिए दिल्ली- एनसीआर प्रशासन को ठोस और समयबद्ध कार्ययोजना बनानी होगी। तभी दिल्ली- एनसीआर के लोगों को कुत्तों के आतंक से राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनाइटेड रेजिडेंट्स ऑफ दिल्ली के महासचिव सौरव गांधी और यूनाइटेड रेजिडेंट्स ज्वाइंट एक्शन के अध्यक्ष अतुल गोयल के अनुसार दिल्ली के विभिन्न इलाकों और सोसायटियों में आए दिन बेसहारा कुत्तों के हमले से लोग दहशत में हैं। ऐसे में सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय लोगों के लिए बहुत राहत भरा है।

    वहीं, गाजियाबाद फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन सोसायटीज के अध्यक्ष सचिन त्यागी और मानवाधिकार अधिवक्ता विष्णु कुमार गुप्ता ने कहा कि सोसायटियों में कुत्तों की समस्या काफी ज्यादा है। गाजियाबाद में कुत्ते काटने से मौत की घटनाओं में भी इजाफा हुआ हैं।

    इस मामले को बाल संरक्षण आयोग ने उठाया था और इससे संबंधित जनहित याचिका भी न्यायालय में दायर की थी। ऐसे में सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आमजन को बड़ी राहत देने वाला है। लेकिन इसका फायदा तभी होगा जब संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक शहर में एक डाॅग शेल्टर है। जो सेक्टर स्वर्ण नगरी में है। तीन शेल्टर बनाने के लिए टेंडर जारी हो गया है। हालांकि, अभी जगह चिह्नित नहीं है। स्वर्ण नगरी स्थित शेल्टर में कुत्तों का टीकाकरण होता है।

    आवारा कुत्तों को किसी एक स्थान पर रखने का निर्देश नहीं था। जिस कारण कोई स्थान अभी नहीं है। न्यायालय के आदेश का अध्ययन कर कार्य योजना तैयार की जाएगी।

    जबकि नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में चार डाग शेल्टर है। इसमें सेक्टर- 34, 50, फेज- 2 और सेक्टर-93 में शेल्टर बनाए गए है। इसमें से दो शेल्टर सेक्टर- 34 और 93 में बने शेल्टरों में कुत्तों को रखा गया है।

    फरीदाबाद कन्फेडरेशन आफ आरडब्ल्यूए के चेयरमैन एडवोकेट एनके गर्ग के अनुसार पूरे क्षेत्र में बेसहारा कुत्तों का आतंक है। सोसायटी और सेक्टर की गलियों में लोगों का पैदल निकलना मुश्किल हो गया है। क्योंकि अब कुत्ते समूह में हमला करते है।

    शिकायत के बाद भी नगर निगम अधिकारी लोगों को कोई राहत नहीं दे पा रहे है। ऐसे में न्यायालय के आदेश के बाद कुत्तों के आतंक से शहरवासियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में सात और देश के 50 LSD रोगियों का इलाज फंड की कमी से रुका, राज्य सभा में उठाया जा चुका है मुद्दा