Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय-अमेरिकी तेजस्वी मनोज को TIME पत्रिका ने चुना 'किड आफ द ईयर', 8वीं कक्षा में शुरू कर दी थी कोडिंग

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 11:30 PM (IST)

    भारतीय-अमेरिकी तेजस्वी मनोज को टाइम पत्रिका ने किड ऑफ द ईयर चुना है। 17 वर्षीय तेजस्वी शील्ड सीनियर्स नामक वेबसाइट के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने में मदद करती हैं। यह वेबसाइट 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ऑनलाइन ठगी के बारे में शिक्षित करती है।

    Hero Image
    भारतीय-अमेरिकी तेजस्वी मनोज को टाइम पत्रिका ने चुना किड आफ द ईयर (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय-अमेरिकी तेजस्वी मनोज को टाइम पत्रिका ने किड आफ द ईयर चुना है। 17 वर्षीय किशोरी तेजस्वी वरिष्ठ नागरिकों को आनलाइन ठगी से बचाने में मदद करने के लिए काम करती हैं।

    टेक्सास के फ्रिस्को की तेजस्वी को उनके नवाचार शील्ड सीनियर्स के लिए यह सम्मान मिला। शील्ड सीनियर्स एक वेबसाइट है, जो 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को आनलाइन ठगी के बारे में शिक्षित करने, यूजर्स द्वारा अपलोड किए गए संदिग्ध ईमेल और संदेशों का विश्लेषण करने और धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने के लिए डिजाइन की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब शुरू की कोडिंग?

    टाइम ने कहा, अमेरिकी बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए उनके काम ने उन्हें 2025 के लिए टाइम के किड आफ द ईयर के रूप में मान्यता दिलाई है। तेजस्वी पहली सम्मानित व्यक्ति हैं, जो टाइम फार किड्स सर्विस स्टार भी हैं। तेजस्वी ने आठवीं कक्षा में कोडिंग शुरू की थी।

    देती हैं ट्यूशन

    2024 के कांग्रेसनल एप चैलेंज में उन्हें सराहा गया था। वह अपने स्कूल आर्केस्ट्रा में वायलिन बजाती हैं, तथा भारत में एक गैर-लाभकारी संस्था के माध्यम से भूटानी शरणार्थियों को गणित और अंग्रेजी में ऑनलाइन ट्यूशन देती हैं।

    भारत का दबाव या सेना की असफलता... केपी शर्मा ओली के इस्तीफा देने की असल कहानी आई सामने