Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन-अमेरिका की दुश्मनी बनी दुनिया के लिए सिरदर्दी, दो देशों की लड़ाई में भारत को होगा फायदा या नुकसान?

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 10 Apr 2025 06:26 PM (IST)

    Trump Tariff War डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला ने कहा कि इस वैश्विक व्यापार अनिश्चितता के नकारात्मक आर्थिक प्रभाव केवल अमेरिका और चीन तक ही सीमित नहीं रहेंगे बल्कि अन्य अर्थव्यवस्थाओं खासकर सबसे कम विकसित देशों तक भी इनका असर देखने को मिलेगा। विश्व व्यापार में अमेरिका और चीन के बीच होने वाले व्यापार की हिस्सेदारी करीब तीन प्रतिशत है।

    Hero Image
    चीन-अमेरिकी की दुश्मनी का बुरा असर दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा।(फोटो सोर्स: जागरण)

    पीटीआई, नई दिल्ली। विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव से वैश्विक आर्थिक परि²श्य को गंभीर नुकसान पहुंचने की आशंका जताई है। डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला ने कहा कि इस वैश्विक व्यापार अनिश्चितता के नकारात्मक आर्थिक प्रभाव केवल अमेरिका और चीन तक ही सीमित नहीं रहेंगे बल्कि अन्य अर्थव्यवस्थाओं, खासकर सबसे कम विकसित देशों तक भी इनका असर देखने को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व व्यापार में अमेरिका और चीन के बीच होने वाले व्यापार की हिस्सेदारी करीब तीन प्रतिशत है। इससे पता चलता है कि दोनों देशों के व्यापार संबंधों में किसी भी तरह का तनाव वैश्विक व्यापार के लिए बड़े नुकसान का कारण बन सकता है।

    अमेरिका ने चीन पर लगाया 125 प्रतिशत शुल्क

    पिछले कुछ दिनों में दुनिया की दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाएं एक-दूसरे पर लगातार शुल्क लगाती जा रही हैं, जिससे व्यापार युद्ध गहराता जा रहा है। जहां अमेरिका ने चीन पर 125 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा कर दी है, वहीं चीन ने उस पर 84 प्रतिशत शुल्क लगाने की बात कही है।

    उन्होंने कहा, 'दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच यह 'जैसा को तैसा' वाले नजरिये का व्यापक निहितार्थ है और यह वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है।' डब्ल्यूटीओ महानिदेशक ने कहा, 'नवीनतम घटनाओं के आधार पर हमारा आकलन है कि अगर आगे भी यह तनाव बढ़ता है तो पर्याप्त जोखिम पैदा हो सकते हैं।'

    उन्होंने कहा कि 166-सदस्यीय डब्ल्यूटीओ व्यापार संबंधी मुद्दों पर संवाद का एक महत्वपूर्ण मंच है और इन मुद्दों को एक सहकारी ढांचे के भीतर हल करना जरूरी है। व्यापार विशेषज्ञों का अनुमान है कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव से दोनों देशों में भारतीय निर्यातकों के लिए अवसर पैदा हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: चिकन नेक कॉरीडोर कौन-कौन से 7 राज्यों से जुड़ा, आखिर क्यों है चीन-बांग्लादेश की तिरछी नजर?

    comedy show banner
    comedy show banner