वॉशिंगटन, रायटर्स। Chinese Spy Balloon: अमेरिका में एक संदिग्ध जासूसी गुब्बारा देखे जाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अमेरिका के ऊपर एक संदिग्ध जासूसी गुब्बारा उड़ रहा का है, जो संभवत: चीन का हो सकता है। जिसका उद्देश्य निगरानी करना है।
क्या गुब्बारे के जरिए हो रही निगरानी ?
एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जाहिर है कि इस गुब्बारा का मकसद निगरानी करना है। दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका और चीन के बीच में तनाव बना हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से अमेरिकी हवाई क्षेत्र में गुब्बारे की एंट्री के साथ ही वॉशिंगटन इस पर अपनी नजर बनाए हुए है। हालांकि, अधिकारियों ने यह बताने से इनकार कर दिया कि गुब्बारा कितनी ऊंचाई पर उड़ रहा था लेकिन यह जरूर स्वीकार किया कि गुब्बारा सिविलियन एयर ट्रैफिक के ऊपर और आउटर स्पेस के नीचे उड़ रहा था।
कई बार देखे गए हैं जासूसी गुब्बारे
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मोंटाना के ऊपर गुब्बारे को तबाह करने की योजना बना रहे थे, लेकिन सुरक्षा जोखिम के चलते गुब्बारे को नष्ट नहीं किया गया। हाल के वर्षों में अमेरिका में कई बार जासूसी गुब्बारे दिखाई दिए हैं।
अमेरिकी अधिकारियों ने अपने चीनी समकक्षों के सामने इस मुद्दे को उठाया है। अधिकारी ने बताया कि हमने उन्हें इस बार से अवगत कराया है कि हम इस मुद्दे को कितनी गंभीरता के साथ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम संवेदनशील सूचनाओं के विदेशी खुफिया संग्रह से बचाव के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं।