Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunita Williams: धरती पर लौटने के बाद अब सुनीता विलियम्स आएंगी भारत, बहन ने बताया पूरा प्लान

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 10:34 AM (IST)

    Sunita Williams स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल की सुरक्षित लैंडिंग के बाद गुजरात स्थित सुनीता विलियम्स की पैतृक गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सुनीता की चचेरी बहन फाल्गुनी पंड्या ने कहा कि यह एक अविस्मरणीय क्षण था। फाल्गुनी पंड्या ने कहा कि अब हम साथ में छुट्टियां पर जाने की योजना बना रहे हैं और परिवार के साथ समय बिताएंगे।

    Hero Image
    Sunita Williams returned to Earth: सुनीता विलियम्स आज धरती पर वापस आ गईं।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मूल की नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) आज (19 मार्च) सुबह धरती पर वापस लौट चुकी हैं। 9 महीने और 14 दिन बिताने के बाद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर वापस आए। भारत में कई जगहों पर सुनीता विलियम्स की सफल वापसी के लिए पूजा-अर्चना की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनीता विलियम्स की पैतृक गांव में दौड़ी खुशी की लहर

     स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल की सुरक्षित लैंडिंग के बाद गुजरात स्थित सुनीता विलियम्स की पैतृक गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

    सुनीता की सफल लैंडिंग के बाद उनकी चचेरी बहन फाल्गुनी पंड्या ने मंदिर जाकर पूजा की। उन्होंने कहा कि यह एक 'अविस्मरणीय क्षण' था।

    फाल्गुनी पंड्या ने कहा,"मैं भगवान की बहुत आभारी हूं और सुनीता के घर वापस आने पर बहुत खुश हूं। यह एक लंबा इंतजार था। कोई घबराहट नहीं थी। मैंने प्रार्थना की और प्रतिज्ञा की कि सब कुछ ठीक होने के बाद मैं मंदिर में आऊंगी और मैं यहां हूं।"

    सुनीता विलियम्स के भाई ने क्या कहा?

    वहीं, सुनीता विलियम्स के चचेरे भाई दिनेशभाई रावल ने कहा, "आज हम बहुत खुश हैं। हमने पूरी रात सुरक्षित लैंडिंग के लिए प्रार्थना की। उन आठ दिनों के बाद के दिन हमारे लिए आसान नहीं थे। हम परिवार के सदस्य चिंतित थे। हालांकि, कैप्सूल की लैंडिंग के बाद ही हमें राहत मिली।"

    भारत की यात्रा कर सकती हैं सुनीता

    गौरतलब है कि समाचार चैनल एनडीटीवी से बातचीत करते हुए फाल्गुनी पंड्या ने कहा कि अब हम साथ में छुट्टियां पर जाने की योजना बना रहे हैं और परिवार के साथ समय बिताएंगे। उन्होंने पुष्टि की कि सुनीता विलियम्स जल्द भारत की यात्रा कर सकती हैं।

    (फाल्गुनी पंड्या और सुनीता विलियम्स की फाइल फोटो)

    पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को लिखी चिट्ठी

    बता दें कि सुनीता विलियम्स की धरती पर वापस आने से पीएम नरेंद्र मोदी ने सुनीता विलियम्स को चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने कहा कि आप भले ही हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिलों के करीब हैं।

    पीएम मोदी ने चिट्ठी में लिखा,

    मैं आपको भारत के लोगों की ओर से शुभकामनाएं देता हूं। आज एक कार्यक्रम में मैं प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो से मिला। हमारी बातचीत के दौरान, आपका नाम आया और हमने चर्चा की कि हमें आप और आपके काम पर कितना गर्व है। इस बातचीत के बाद, मैं खुद को आपको पत्र लिखने से नहीं रोक पाया। जब मैं अमेरिका की अपनी यात्राओं के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप या पूर्व राष्ट्रपति बाइडन से मिला, तो मैंने आपके बारे में पूछा। 140 करोड़ भारतीयों ने हमेशा आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व किया है। हाल के घटनाक्रमों ने एक बार फिर आपके प्रेरणादायक धैर्य और दृढ़ता को प्रदर्शित किया है।

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे 2016 में अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान आपके साथ मुलाकात की याद आती है। पीएम ने इसी के साथ कहा कि मैं आपकी वापसी के बाद आपको भारत में देखने के लिए उत्सुक हूं। भारत की बेहतरीन बेटियों में से एक की मेजबानी करना खुशी की बात होगी। 

    यह भी पढ़ें: धरती पर लौटने के बाद ऐसा था Sunita Williams का पहला रिएक्शन, NASA ने जारी किया वीडियो