ISS पहुंचे नए मेहमानों को देखकर सुनीता विलियम्स हुईं गदगद, स्पेश स्टेशन पर किया जोरदार स्वागत; VIDEO
स्पेसएक्स का स्पेस क्राफ्ट क्रू-10 दोनों को धरती पर वापस लाने के लिए ISS पहुंच चुका है। क्रू-10 एयरक्राफ्ट पर सवार होकर चार अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन पहुंचे। स्पेस स्टेशन पर यात्रियों को पहुंचते देख सुनीता विलियम्स के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। अगले कुछ दिनों तक स्पेस स्टेशन पहुंचे यात्री सुनीता विलियम्स से ISS की जानकारी प्राप्त करेंगे।

एएनआई, वॉशिंगटन। अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और उनके साथी बुच विल्मोर की जल्द ही धरती पर वापसी होने वाली है। स्पेसएक्स का स्पेस क्राफ्ट क्रू-10 दोनों को धरती पर वापस लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंच चुका है।
क्रू-10 एयरक्राफ्ट पर सवार होकर चार अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन पहुंचे। वहां पहले से मौजूद सुनीत विलियम्स और उनके साथियों ने चारों का जोरदार स्वागत किया।
19 मार्च को धरती के लिए रवाना होंगी सुनीता विलियम्स
स्पेस स्टेशन पर यात्रियों को पहुंचते देख सुनीता विलियम्स के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। अगले कुछ दिनों तक स्पेस स्टेशन पहुंचे यात्री सुनीता विलियम्स से ISS की जानकारी प्राप्त करेंगे। तय शेड्यूल के मुताबिक, 19 मार्च को सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच धरती के लिए रवाना होंगे।
शुक्रवार (14 मार्च) को स्पेसएक्स ने Crew-10 मिशन लॉन्च किया गया। फॉल्कन-9 रॉकेट से Crew Dragaon कैप्सूल को लॉन्च किया गया है। NASA के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के तहत ISS के लिए यह ग्यारहवीं क्रू फ्लाइट है।
#WATCH | Stranded for 9 months at International Space Station (ISS), astronauts Butch Wilmore and Sunita Williams to return to earth
— ANI (@ANI) March 16, 2025
A SpaceX rocket carrying a new crew has docked at the International Space Station (ISS) as part of a plan to bring astronauts home. The astronauts… pic.twitter.com/rb38BeCEQ6
ये चार यात्री पहुंचे स्पेस स्टेशन
Dragon स्पेसक्राफ्ट के जरिए नासा के कमांडर ऐनी मैक्कलेन, पायलट अयर्स, जापान की स्पेस एजेंसी JAXA के ताकुया ओनिशी और रूस की कोस्मोनॉट किरिल पेसकोव शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, अटलांटिक महासागर में स्पेसक्राफ्ट उतर सकता है।
टॉ
पिछले 9 महीनों से ISS में फंसी हैं सुनीता विलियम्स
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर पिछले साल 5 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए थे। उन्हें महज एक हफ्ते के बाद धरती पर वापस लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में गड़बड़ी की वजह से दोनों वहां फंस गए। 9 महीने से ज्यादा समय से दोनों वहां फंसे हैं।
धरती पर लौटने के बाद सुनीता विलियम्स को चलने में होगी थोड़ी परेशानी
बता दें कि धरती पर लौटने के बाद उनके शरीर में कुछ बदलाव आ सकते हैं। उन्हें वापस जमीन में चलने में थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। दोनों अंतरिक्ष में 9 महीने बिता चुके हैं, ऐसे में पृथ्वी की ग्रैविटी से तालमेल बिठाना उनके लिए आसान नहीं है। NASA' के पूर्व अंतरिक्ष यात्री लेरॉय चियाओ ने इसको लेकर कहा, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप संतुलन नहीं बना पाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।