Sunita Williams की वापसी का काउंटडाउन शुरू, ISS में दाखिल हुआ NASA का Crew-10; पढ़ें कब लौटेगा स्पेसक्राफ्ट
सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विलमोर को धरती पर वापस लाने के लिए Crew Dragon (स्पेशक्राफ्ट) अंतरिक्ष में पहुंच चुका है। स्पेसक्राफ्ट की ISS से डॉकिंग की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। पिछले साल 5 जून को सुनीता विलियम्स इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गई थीं। उन्हें महज एक हफ्ते के बाद धरती पर वापस लौटना था लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में गड़बड़ी की वजह से दोनों वहां फंस गए।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतरिक्ष में फंसे सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विलमोर को वापस लाने के लिए लॉन्च किया गया Crew Dragon (स्पेशक्राफ्ट) अंतराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में दाखिल हो चुका है। आज (16 मार्च) डॉकिंग की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। दोनों 19 मार्च को धरती पर वापसी करेंगे।
शुक्रवार (14 मार्च) को स्पेसएक्स ने Crew-10 मिशन लॉन्च किया गया। फॉल्कन-9 रॉकेट से Crew Dragaon कैप्शूल को लॉन्च किया गया है। NASA के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के तहत ISS के लिए यह ग्यारहवीं क्रू फ्लाइट है।
Docking confirmed! pic.twitter.com/zSdY3w0pOS
— SpaceX (@SpaceX) March 16, 2025
क्या है डॉकिंग प्रक्रिया?
बता दें कि डॉकिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतरिक्ष यात्री अपने स्पेससूट से बाहर निकलेंगे और कार्गों को उतारने की तैयारी करेंगे। इसके बाद हैच को खोलने की प्रिक्रिया शुरू होगी। ISS में प्रवेश करने के बाद नासा Crew-10 के स्वागत समारोह को टेलीकास्ट किया जाएगा। डॉकिंग वो प्रक्रिया है जब अंतरराष्ट्रीय स्पेश स्टेशन से जाकर Crew Dragon जुड़ते हैं।
गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स की वापसी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने टेस्ला के मालिक एलन मस्क को अनुरोध किया था कि सुनीता विलियम्स की जल्द वापसी के लिए कदम उठाए जाएं।
VIDEO | Visuals from the International Space Station.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 16, 2025
NASA and SpaceX's Crew-10 mission will dock with the ISS later today to bring back the astronauts Sunita Williams and Barry Wilmore. According to NASA, the docking process will begin at 11.30 pm EDT (9 am IST on March 16) and… pic.twitter.com/1RDEnRHeCO
इन चार अंतरिक्ष यात्रियों को सौंपी गई मिशन की जिम्मेदारी
Dragon स्पेसक्राफ्ट को चार नए एस्ट्रोनॉट्स लेकर स्पेस स्टेशन में दाखिल हुए हैं। इसमें नासा के कमांडर ऐनी मैक्कलेन, पायलट अयर्स, जापान की स्पेस एजेंसी JAXA के ताकुया ओनिशी और रूस की कोस्मोनॉट किरिल पेसकोव शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, अटलांटिक महासागर में स्पेसक्राफ्ट उतर सकता है।
(फोटो सोर्स: NASA)
पिछले 9 महीने से ISS में फंसी हैं सुनीता विलियम्स
बताते चलें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर पिछले साल 5 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए थे। उन्हें महज एक हफ्ते के बाद धरती पर वापस लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में गड़बड़ी की वजह से दोनों वहां फंस गए। 9 महीने से ज्यादा समय से दोनों वहां फंसे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।