Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NASA: धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स, नासा-स्पेसएक्स ने वापस लाने को क्रू-10 मिशन किया लॉन्च

    नासा और स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष में पिछले साल से फंसे हुए अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए क्रू-10 मिशन लॉन्च किया। क्रू-10 मिशन पर ड्रैगन अंतरिक्ष यान ले जाने वाला फाल्कन 9 रॉकेट ने नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी। विलियम्स और विल्मोर जून 2024 में ISS के मिशन पर गए थे।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Sat, 15 Mar 2025 07:01 AM (IST)
    Hero Image
    नासा-स्पेसएक्स ने सुनीता विलियम्स को धरती पर वापस लाने को क्रू-10 मिशन किया लॉन्च (फोटो- रॉयटर)

     एपी, वाशिंगटन। नासा और अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष में पिछले साल से फंसे हुए अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए क्रू-10 मिशन लॉन्च किया। क्रू-10 मिशन पर ड्रैगन अंतरिक्ष यान ले जाने वाला फाल्कन 9 रॉकेट ने नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल जून से फंसे हैं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर

    नासा के अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल जून में आईएसएस पर फंस गए थे। बता दें कि विलियम्स और विल्मोर जून 2024 में ISS के मिशन पर गए थे, जो आठ दिन का था, लेकिन बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी समस्याओं के कारण वो वहीं फंस गए।

    नासा ने कहा जल्द लौटने वाले हैं अंतरिक्ष यात्री

    अपने मिशन को लॉन्च करने से कुछ घंटे पहले एक्स पर नासा ने कहा कि क्रू10 के शनिवार, 15 मार्च को स्टेशन से जुड़ने के बाद, क्रू9 के निक हेग, सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और अलेक्जेंडर गोरबुनोव कुछ दिनों बाद पृथ्वी पर लौटने वाले हैं।

    13 मार्च को जाना मिशन

    NASA ने 13 मार्च को में क्रू-10 को पहले लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन लॉन्चिंग पैड पर तेज हवाओं और बारिश के कारण मिशन में देरी करनी पड़ी। इसके अलावा, स्पेसएक्स इंजीनियरों को लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A में फाल्कन 9 रॉकेट के लिए ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म के साथ एक हाइड्रोलिक सिस्टम समस्या का सामना करना पड़ा है।

    पृथ्वी पर लौटने के बाद क्यों आते शरीर में बदलाव?

    • दोनों अंतरिक्ष में 9 महीने बिता चुके हैं, ऐसे में पृथ्वी की ग्रैविटी से तालमेल बिठाना उनके लिए आसान नहीं है।
    • 'NASA' के पूर्व अंतरिक्ष यात्री लेरॉय चियाओ ने इसको लेकर कहा, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप संतुलन नहीं बना पाते हैं।
    • उन्होंने कहा कि जो अंतरिक्ष यात्री लंबे समय तक स्पेस में रहते हैं धरती पर लौटने के बाद वे बेबी फीट विकसित करते हैं यानी वे अपने पैरों के तलवों पर चलने के लिए जुड़े रहने वाले कॉलस को खो देते हैं।
    • चियाओ ने कहा,' आप पैरों की त्वचा का मोटा हिस्सा खो देते हैं। ऐसे में जब आप वापस आते हैं तो आपके पास बेबी फीट जैसी होती है।'

    यह भी पढ़ें- पृथ्वी पर लौटने के बाद भी Sunita Williams के लिए बढ़ेगी परेशानी, 'बेबी फीट' का होगा एहसास