Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US News: ट्रंप एक और बड़ी कार्रवाई, अमेरिका में राजस्व सेवा के छह हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा

    अमेरिका में आंतरिक राजस्व सेवा (आईआरएस) के छह हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा। इस प्रयास का नेतृत्व टेक करोबारी एलन मस्क कर रहे हैं। यह कार्रवाई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खर्च कटौती प्रयास का हिस्सा है जिसके तहत बैंक नियामकों वन कर्मियों रॉकेट वैज्ञानिकों और हजारों अन्य सरकारी कर्मचारियों को निशाना बनाया गया है। आईआरएस में अब लगभग 100000 लोग कार्यरत हैं।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 21 Feb 2025 05:45 AM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका में राजस्व सेवा के छह हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

     रॉयटर, वाशिंगटन। अमेरिका में आंतरिक राजस्व सेवा (आइआरएस) के छह हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा। राजस्व सेवा के एक अधिकारी ने गुरुवार को कर्मचारियों को बताया कि खर्च में कटौती के लिए छह प्रतिशत कार्यबल को हटा दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कार्रवाई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खर्च कटौती प्रयास का हिस्सा

    यह कार्रवाई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खर्च कटौती प्रयास का हिस्सा है, जिसके तहत बैंक नियामकों, वन कर्मियों, राकेट वैज्ञानिकों और हजारों अन्य सरकारी कर्मचारियों को निशाना बनाया गया है। इस प्रयास का नेतृत्व टेक करोबारी एलन मस्क कर रहे हैं। आइआरएस में छंटनी मुख्य रूप से उन कर्मचारियों की होगी, जिन्हें पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने सेवा विस्तार के हिस्से के रूप में काम पर रखा गया था।

    आइआरएस में अब लगभग 100,000 लोग कार्यरत हैं। स्वतंत्र बजट विश्लेषकों का अनुमान है कि इस प्रयास से सरकारी राजस्व में वृद्धि हो सकती है और ट्रिलियन डॉलर के बजट घाटे को कम करने में मदद मिल सकती है।

    अमेरिकी विदेश विभाग ने मीडिया सब्सक्रिप्शन पर लगाई रोक

    अमेरिकी विदेश विभाग ने गुरुवार को कहा कि उसने अपने सभी मीडिया सब्सक्रिप्शन पर रोक लगाने का आदेश दिया है। यह ट्रंप प्रशासन द्वारा अनावश्यक खर्चों में कटौती करने के प्रयासों का हिस्सा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक कारोबारी एलन मस्क को सरकारी आकार घटाने वाली टीम डीओजीई का प्रभारी बनाया है।

    एलन मस्क की टीम अमेरिकी सरकार के आकार को छोटा करने और खर्च में कटौती के लिए छानबीन कर रही है। विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि विभाग ने मीडिया सदस्यता के लिए सभी गैर मिशन मीडिया सब्सक्रिप्शन को रोक दिया है। इसमें अकादमिक या पेशेवर पत्रिकाएं नहीं हैं।

    ट्रंप ने राजा से की खुद की तुलना

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर खुद की तुलना राजा से कर दी। न्यूयार्क में वाहनों के लिए भीड़भाड़ शुल्क को खत्म करने के अपने प्रशासन के फैसले के बाद ट्रंप ने यह पोस्ट किया। यातायात समस्याओं को कम करने तथा सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क के लिए फंड जुटाने के न्यूयार्क में वाहनों के लिए भीड़भाड़ शुल्क लगाया गया था।

    ट्रंप ने पोस्ट किया, भीड़भाड़ शुल्क समाप्त हो गया है। मैनहट्टन और पूरा न्यूयार्क सुरक्षित है। राजा दीर्घायु हो! व्हाइट हाउस ने इस पोस्ट को इंस्टाग्राम और एक्स पर साझा किया। इस पोस्ट में एक पत्रिका के कवर पर ट्रंप को ताज पहने दिखाया गया है। ट्रंप मानते हैं भीड़भाड़ शुल्क को खत्म करके वह न्यूयार्क को बचा रहे हैं।

    पहले महीने में ट्रंप ने मनमर्जी से कई फैसले लिए हैं

    उन्होंने भीड़भाड़ शुल्क खत्म करने का चुनाव के दौरान वादा किया था। इसके तहत मैनहट्टन में प्रवेश करने के लिए अधिकांश ड्राइवरों से नौ डालर का शुल्क लिया जाता था। व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल के पहले महीने में ट्रंप ने मनमर्जी से कई फैसले लिए हैं।

    यह भी पढ़ें- ट्रंप के कड़े रुख के बाद जेलेंस्की यूरोप को साधने में जुटे, यूक्रेन में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है रूसी सेना