Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप के कड़े रुख के बाद जेलेंस्की यूरोप को साधने में जुटे, यूक्रेन में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है रूसी सेना

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 20 Feb 2025 11:30 PM (IST)

    ट्रंप द्वारा तानाशाह बताए जाने के बाद जेलेंस्की ने कहा है कि वह अपने देश और यूरोप में एकजुटता कायम करने की कोशिश में लगे हैं। यूरोप के अपने सहयोगियों से कोई चर्चा किए बगैर और यूक्रेन को वार्ता से अलग रखते हुए अमेरिका ने जिस तरह से रूस के साथ युद्ध की समाप्ति के लिए बात की है उससे यूरोपीय देश और जेलेंस्की चिंता में पड़ गए हैं।

    Hero Image
    ट्रंप के कड़े रुख के बाद जेलेंस्की यूरोप को साधने में जुटे (फोटो- एक्स)

     रॉयटर, कीव। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा तानाशाह बताए जाने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि वह अपने देश और यूरोप में एकजुटता कायम करने की कोशिश में लगे हैं।

    ट्रंप ने जेलेंस्की के बारे में कही थी ये बात

    ट्रंप ने कहा था कि बिना चुनाव वाले तानाशाह जेलेंस्की जल्द युद्ध को खत्म करके शांति के लिए कोशिश करें अन्यथा वह अपना देश खो बैठेंगे। तीन वर्षों से चल रहे युद्ध में सबसे बड़े सहयोगी देश अमेरिका के राष्ट्रपति का यह कहना यूक्रेन और उसके राष्ट्रपति के लिए बड़े झटके की तरह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूरोप के अपने सहयोगियों से कोई चर्चा किए बगैर और यूक्रेन को वार्ता से अलग रखते हुए अमेरिका ने जिस तरह से रूस के साथ युद्ध की समाप्ति के लिए बात की है उससे यूरोपीय देश और जेलेंस्की चिंता में पड़ गए हैं।

    ट्रंप ने युद्ध के लिए यूक्रेन को ही जिम्मेदार ठहरा दिया

    ट्रंप ने फरवरी 2022 से छिड़े युद्ध के लिए यूक्रेन को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है। इस बीच यूरोपीय देशों के नेताओं ने यूक्रेन के लिए शांति सेना के गठन पर भी चर्चा शुरू कर दी है। कहा है कि वे यूक्रेन के लिए सैन्य मदद को बढ़ाएंगे। इस पर रूस ने कहा है कि वह यूरोप के रुख पर नजर रखे हुए है।

    जबकि जेलेंस्की ने अपने ताजा वीडियो में कहा है कि हम अपने दोनों पैरों पर मजबूती से खड़े हैं। मैं यूक्रेन की एकता और उसके हौसले को बढ़ा रहा हूं, इस प्रयास में बाकी के यूरोपीय देश हमारे साथ हैं।

    जेलेंस्की ने यह बात यूक्रेन के लिए अमेरिकी दूत कीथ केलोग से वार्ता से पूर्व कही है। केलोग ने कहा है कि युद्ध पर वह जेलेंस्की की बात सुनने के लिए कीव आए हैं। बताया गया है कि मुलाकात में अमेरिका की खनिज देने की मांग पर भी वार्ता होगी। इस बीच यूक्रेनी शहरों और कस्बों पर रूस के हमले जारी हैं।

    रूसी सेना पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है

    रूसी सेना पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। 2022 के बाद करीब 20 प्रतिशत यूक्रेनी जमीन पर रूसी सेना कब्जा कर चुकी है। रूस अब किसी भी सूरत में इस जमीन को वापस करने के लिए तैयार नहीं है। रूस और यूक्रेन युद्ध में शांति स्थापित होने की राह में यही सबसे बड़ी रुकावट है।

    यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति बनने के बाद यूक्रेन को युद्ध के लिए 'एक पैसा' भी नहीं देंगे ट्रंप, हंगरी के PM के दावे ने बढ़ाई जेलेंस्की की टेंशन