Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने भारतीय राष्ट्रगान गाने के बाद छुए पीएम मोदी के पैर, देखें वायरल वीडियो

    By Nidhi AvinashEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 24 Jun 2023 02:49 PM (IST)

    PM Modi USA Visit पीएम मोदी ने अमेरिका दौरे पर रोनाल्ड रीगन सेंटर में अप्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने भारत का राष्ट्रीय गान जन गण मन गया। गाना पूरा होने के बाद अमेरिकी सिंगर ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए।इस अद्भुत दृश्‍य की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।मैरी मिलबेन के इस वीडियो की काफी वाहवाही हो रही है।

    Hero Image
    अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने भारतीय राष्ट्रगान गाने के बाद छुए पीएम मोदी के पैर, देखें वायरल वीडियो

    वाशिंगटन डीसी, एजेंसी। अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने भारत का राष्ट्रीय गान जन गण मन गाने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के पैर छुए। इस अद्भुत दृश्‍य की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

    पीएम मोदी ने अमेरिका दौरे पर रोनाल्ड रीगन सेंटर में अप्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित किया। कार्यक्रम के समापन समारोह में अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने भारतीय राष्ट्रगान 'जन गण मन' गाया। गाना पूरा होने के बाद अमेरिकी सिंगर ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैर छूने पर क्या था पीएम मोदी का रिएक्शन?

    जब मैरी मिलबेन ने पीएम मोदी के पैर छुए तो उन्होंने तुरंत अमेरिकी सिंगर को रोका और उनसे गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि मैरी मिलबेन कैसे हाथ जोड़कर पीएम का अभिवादन कर रही हैं।

    भारत का राष्ट्रगान गाकर हर किसी का दिल जीतने वाली मैरी मिलबेन के पीएम मोदी के पैर छूने वाली वीडियो की काफी वाहवाही हो रही है। पीएम मोदी के तीन दिनों के अमेरिकी दौरे के आखिरी दिन का ये वीडियो देशवासियों को काफी पसंद आ रहा है।

    मैरी ने पहले भी गया है भारत का राष्ट्रगान

    यह पहली बार नहीं है, जब मैरी मिलबेन ने भारतवासियों को अपने गानों से हैरान किया हो। इससे पहले मैरी मिलबेन ने भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रगान गाया था। उनके भारत में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इससे पहले उन्होंने भगवान शंकर की आरती 'ओम जय जगदीश हरे'भी गाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। यह गाना उन्होंने दिवाली के मौके पर गाया था।