Shooting in Baltimore: अमेरिका के बाल्टीमोर में ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 लोगों की मौत; 28 घायल
Shooting In Baltimore अमेरिका के शहर बाल्टीमोर में 16 जून की रात ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और 28 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटनास्थल पर 18 वर्षीय एक महिला मृत पाई गई साथ ही 20 वर्षीय एक पुरुष की भी हत्या कर दी गई। पुलिस को फोन पर इसकी जानकारी मिली थी।

बाल्टीमोर, एजेंसी। Shooting In Baltimore: अमेरिका में गोलीबारी की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रही है। बाल्टीमोर शहर में रविवार तड़के एक बार फिर गोलीबारी हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और करीब 28 लोग बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना स्थल पर पाए गए कई पीड़ित
कार्यवाहक पुलिस आयुक्त रिच वर्ली ने इस मामले में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पुलिस को रविवार देर रात सथानीय समय के मुताबिक, करीब 12:30 बजे मैरीलैंड राज्य के ब्रुकलिन पड़ोस में एक स्ट्रीट पार्टी में गोलीबारी के बारे में कॉल पर सूचना मिली। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना स्थल पर कई पीड़ितों को पाया।
तीन लोग घायल अवस्था में पाए गए
एल्ड्रिज ने एक ईमेल में घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारियों ने ईस्ट कोल्ड स्प्रिंग लेन और यॉर्क रोड के चौराहे के पास तीन लोगों को गंभीर हालत में पाया। सभी को गोली लगी थी। तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, तीन अन्य पीड़ित चोटिल होने के बाद खुद ही अस्पताल पहुंच गए। पुलिस हमले की जांच कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।