Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में PM मोदी का जबरा फैन, अपनी कार के नंबर प्लेट पर लिखवाया 'NMODI'; देखें वीडियो

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 08:58 AM (IST)

    PM Modi US Visit भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक राघवेंद्र ने अपने कार का नंबर प्लेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी मुझे देश के लिए समाज के लिए दुनिया के लिए कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं।

    Hero Image
    अमेरिका में PM मोदी का जबरा फैन, अपनी कार के नंबर प्लेट पर लिखवाया 'NMODI'; देखें वीडियो

    मेरीलैंड, एजेंसी। PM Modi US Visit: आपने बॉलीवुड और क्रिकेट के फैन तो देखें होंगे, लेकिन अमेरिका के मेरीलैंड का यह शख्स भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा फैन है। इस शख्स का नाम राघवेंद्र है।

    यह पीएम मोदी का इतना बड़ा फैन है कि इसने अपने कार की नंबर प्लेट को ही पीएम मोदी के नाम से दर्ज करा दिया है। भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक राघवेंद्र के कार का नंबर प्लेट 'NMODI' के नाम से दर्ज है। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए राघवेंद्र ने बताया कि उन्होंने यह नंबर प्लेट 2016, नवंबर में वापस लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नरेंद्र मोदी मेरे लिए प्रेरणा हैं'

    राघवेंद्र ने ANI से बात करते हुए कहा कि 'मैंने यह प्लेट 2016, नवंबर में वापस ली थी। नरेंद्र मोदी मेरे लिए प्रेरणा हैं। वह मुझे देश के लिए, समाज के लिए, दुनिया के लिए कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं। पीएम मोदी अमेरिका आ रहे हैं इसलिए मैं उनके स्वागत का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।'

    21 से 24 जून तक अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से लेकर 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर होंगे। पीएम मोदी के इस यात्रा को लेकर अमेरिकी सरकार भी काफी उत्सुक हैं। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी 23 जून को वॉशिंगटन में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में पूरे देश से आए समुदाय के आमंत्रित नेताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन उनके सम्मान में दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे।

    व्हाइट हाउस के बाहर लहराया भारतीय झंडा

    16 जून को व्हाइट हाउस के बाहर भारतीय और अमेरिकी झंडे को एक साथ लहाराया गया। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि व्हाइट हाउस के बाहर दोनों देशों के झंडे लहरा रहे हैं। व्हाइट हाउस के बाहर भारतीय ध्वज लहराए जाने पर भारतीय अमेरिकियों ने खुशी जताई है।

    न्यू जर्सी के अमेरिकी भारतीय नागरिक जेसल नार ने कहा, 'तिरंगे को देखना वास्तव में सम्मान और गर्व की बात है। मैं अपने काम के उद्देश्य से तिरंगा लेकर अमेरिका में जाता हूं। लेकिन, व्हाइट हाउस के सामने तिरंगे को स्वतंत्र रूप से लहराते हुए देखना गर्व की बात है।'