Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक डोनाल्ड लू करेंगे भारत की यात्रा, भारत-अमेरिका फोरम में लेंगे भाग

    दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक सचिव डोनाल्ड लू 12 से 15 जनवरी तक भारत और बांग्लादेश की यात्रा करेंगे। भारत में वह भारत-अमेरिका फोरम में भाग लेंगे। ऊर्जा व्यापार सुरक्षा सहयोग धार्मिक स्वतंत्रता श्रम और मानवाधिकारों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।

    By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Wed, 11 Jan 2023 08:49 AM (IST)
    Hero Image
    वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक करेंगे भारत और बांग्लादेश की यात्रा

    वाशिंगटन, एजेंसी। एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक ऊर्जा, व्यापार, सुरक्षा सहयोग, धार्मिक स्वतंत्रता, श्रम और मानवाधिकारों सहित कई प्राथमिकताओं पर चर्चा करने के लिए अपने अधिकारियों से मिलने के लिए भारत और बांग्लादेश की यात्रा करेंगे। इसकी सूचना मंगलवार को विदेश विभाग ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश विभाग ने कहा कि दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक सचिव डोनाल्ड लू 12 से 15 जनवरी तक भारत और बांग्लादेश की यात्रा करेंगे। भारत में वह भारत-अमेरिका फोरम में भाग लेंगे।

    विशेष रूप से, भारत-अमेरिका फोरम का छठा संस्करण 13-14 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है। भारत में रहते हुए, डोनाल्ड लू वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों के साथ इस बात पर चर्चा करेंगे कि कैसे संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत ऊर्जा, व्यापार, सुरक्षा और मानवाधिकार सहयोग में संबंधों को और बढ़ा सकते हैं।

    एक मीडिया बयान में कहा गया है कि उनका वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है, जिसमें उन तरीकों पर चर्चा की जाएगी, जिनसे अमेरिका और भारत ऊर्जा, व्यापार, सुरक्षा और मानवाधिकार सहयोग का और विस्तार कर सकते हैं।

    विदेश विभाग ने कहा कि बांग्लादेश में रहने के दौरान लू बांग्लादेश के वरिष्ठ अधिकारियों और नागरिक समाज के नेताओं से मिलेंगे और हमारे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, आर्थिक जुड़ाव बढ़ाने और श्रम और मानवाधिकारों पर उनके दृष्टिकोण को सुनने के लिए चर्चा करेंगे।

    यह भी पढ़ें- Covid-19 in China: चीन ने दक्षिण कोरिया के बाद अब जापान पर भी लगाया प्रतिबंध, नागरिकों के वीजा पर लगाई रोक

    यह भी पढ़ें- Global Economy Recession: विश्व बैंक ने दी चेतावनी- वैश्विक अर्थव्यवस्था पर मंडरा रहा मंदी का खतरा