Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं चाहता हूं Elon Musk मंगल ग्रह पर रहें', सलमान रुश्दी ने Tesla CEO को लेकर क्यों कहा ऐसा?

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 12:17 PM (IST)

    सलमान रुश्दी कोलंबिया के कार्टाजेना में है और एक फेस्टिवल में पार्ट लेने के दौरान उन्होंने अरबपति एलन मस्क के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। सलमान रुश्दी ने कहा कि वे एलन मस्क के फैन नहीं हैं और चाहते हैं कि टेस्ला चीफ मंगल ग्रह पर जाने वाले पहले व्यक्ति बनें। उन्होंने कहा मैं सच में चाहता हूं कि वो चले जाएं।

    Hero Image
    सलमान रुश्दी ने एलन मस्क को लेकर बोली बड़ी बात (फोटो-जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश-इंडियन नॉवलिस्ट सलमान रुश्दी ने एलन मस्क पर निशाना साधा है। सलमान रुश्दी कोलंबिया के कार्टाजेना में है और एक फेस्टिवल में पार्ट लेने के दौरान उन्होंने अरबपति एलन मस्क के प्रति अपनी नाराजगी और नापसंदगी व्यक्त की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान रुश्दी ने कहा कि वे एलन मस्क के फैन नहीं हैं और चाहते हैं कि टेस्ला चीफ मंगल ग्रह पर जाने वाले पहले व्यक्ति बनें।

    सलमान रुश्दी का बयान

    77 साल के सलमान रुश्दी ने हे फेस्टिवल में एल पैस से बात करते हुए यह टिप्पणी की है। जब उनसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि एलन मस्क अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सभी तरह के भाषणों की अनुमति देकर इसकी रक्षा करते हैं, तो लेखक ने कहा कि टेस्ला प्रमुख जो करते हैं वह इसके विपरीत है।

    सलमान रुश्दी ने क्यों की ऐसी अपील?

    सलमान रुश्दी ने कहा,‘मैं सच में चाहता हूं कि वह चले जाएं।’ एलन मस्क मुक्त अभिव्यक्ति का बचाव नहीं करते हैं। उनका सोशल नेटवर्क अति दक्षिणपंथी विमर्श को नियंत्रित करता है। सलमान रुश्दी ने आगे कहा, मैं एलन मस्क का फैन नहीं हूं और मैं चाहूंगा कि वह मार्स पर जाने वाले पहले आदमी बनें।

    '10 साल पहले एंजिल्स में मिला था...',

    इसके बाद जब इंटरव्यूवर ने पूछा, ' आप ऐसा क्यों चाहते हैं, ताकि वह वहीं रहे...'? तो रुश्दी ने सकारात्मक जवाब दिया और कहा कि वह सच में चाहते हैं कि वह चले जाएं। उन्होंने एक दशक पहले एलन मस्क से हुई मुलाकात को भी याद किया।

    रुश्दी ने कहा, 'हां, उन्हें जाने दें। अगर उन्हें यह इतना पसंद है, तो उन्हें जाने दें। मैं उनसे 10 साल पहले लॉस एंजिल्स में मिला था। और उन्होंने कहा था कि मंगल ग्रह पर पहुंचने में सात साल लगेंगे। सात साल पहले ही बीत चुके हैं, और मैं सच में चाहता हूं कि वह चले जाएं।

    'कुछ को छोड़कर अमेरिका में हर कोई प्रवासी है'

    सलमान रश्दि ने यह भी कहा कि अमेरिका में मूल अमेरिकियों को छोड़कर हर कोई प्रवासी है और 'हम प्रवास के युग में रह रहे हैं। उन्होंने एलन मस्क पर चर्चा करते हुए कहा वह भी दक्षिण अफ्रीका से हैं।

    अमेरिका में इमिग्रेशन के बाद आई रुश्दी की टिप्पणी

    सलमान रुश्दी की यह टिप्पणी अमेरिका में आव्रजन (immigration) पर नव निर्वाचित ट्रम्प प्रशासन की कार्रवाई के बीच आई है, जिसमें एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति का समर्थन कर रहे हैं। सलमान रुश्दी अगस्त 2022 में चाकू से किए गए हमले में बच गए थे और हाल ही में चल रहे मुकदमे की सुनवाई के लिए पेश हुए थे।

    यह भी पढ़ें: 36 साल पहले लगा प्रतिबंध, अब भारत में बिकने लगी सलमान रुश्दी की 'द सैटेनिक वर्सेज', 1999 रुपये है कीमत