Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia Ukraine War: यूक्रेन की जीत के लिए अमेरिका करेगा मदद, जेलेंस्की और हम चाहते युद्ध हो खत्म: जो बाइडन

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 22 Dec 2022 10:26 PM (IST)

    बाइडन और जेलेंस्की की यह मुलाकात भारतीय समयानुसार बुधवार-गुरुवार रात करीब ढाई बजे हुई। इस मुलाकात के बाद जेलेंस्की ने अमेरिकी संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया। इससे पहले अमेरिका ने यूक्रेन के लिए 1.85 अरब डालर की नई सैन्य सहायता का एलान किया था।

    Hero Image
    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की फाइल फोटो।

    वाशिंगटन, एजेंसी। युद्ध के दौरान खास पहचान बने जैतूनी हरे रंग की पैंट और स्वेटर पहनकर व्हाइट हाउस पहुंचे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल ने स्वागत किया। बाइडन ने यूक्रेन को पूरे सहयोग और समर्थन का वादा किया। कहा, हम यूक्रेन की जीत के लिए उसकी मदद कर रहे हैं। जेलेंस्की ने इसके लिए अमेरिका का आभार जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइडन और जेलेंस्की की यह मुलाकात भारतीय समयानुसार बुधवार-गुरुवार रात करीब ढाई बजे हुई। इस मुलाकात के बाद जेलेंस्की ने अमेरिकी संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया। इससे पहले अमेरिका ने यूक्रेन के लिए 1.85 अरब डालर की नई सैन्य सहायता का एलान किया था।

    हम दोनों चाहते हैं कि यूक्रेन से युद्ध खत्म हो: बाइडन 

    यूक्रेनी राष्ट्रपति से वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बाइडन ने कहा, उनके और राष्ट्रपति जेलेंस्की के यूक्रेन में शांति स्थापित करने को लेकर समान विचार हैं। हम दोनों का विचार स्वतंत्र, संपन्न और सुरक्षित यूक्रेन बनाने का है। हम दोनों चाहते हैं कि यूक्रेन से युद्ध खत्म हो। इसके लिए अमेरिका और सहयोगी देश युद्ध के मैदान में यूक्रेन की जीत के लिए लगातार उसकी मदद कर रहे हैं। अगर राष्ट्रपति जेलेंस्की और उनका देश रूस के साथ वार्ता करना चाहते हैं तो वे सफलतापूर्वक कर सकते हैं।

    राष्ट्रपति जेलेंस्की और हम पूरी मजबूती से साथ खड़े हैं: बाइडन 

    बाइडन ने कहा, राष्ट्रपति पुतिन सोचते थे कि वह नाटो को तोड़ लेंगे, पश्चिमी देशों की एकता को खंडित कर देंगे, हमारे गठबंधन खत्म कर देंगे। लेकिन वह गलत, गलत और गलत साबित हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, उन्हें नाटो की एकजुटता की चिंता नहीं है, क्योंकि यूक्रेन युद्ध से यह सैन्य गठबंधन और मजबूत हुआ है। बीते दस महीनों में नाटो और यूरोपीय संघ (ईयू) की एकता और मजबूत हुई है।

    बाइडन ने कहा, राष्ट्रपति जेलेंस्की और वह पूरी मजबूती से साथ हैं, यह पुतिन देख लें और बाकी सब भी। गुरुवार को राष्ट्रपति बाइडन ने रूस के गैर सरकारी सैन्य संगठन वैगनर ग्रुप पर प्रतिबंध लगाने की भी घोषणा की। यह ग्रुप रूसी सेना के साथ यूक्रेन में युद्ध लड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी प्रेसिडेंट बाइडन से की मुलाकात, US ने की सैन्य सहायता की घोषणा