Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये आपके डीएनए में है', रिपोर्टर ने किया डोनाल्ड ट्रंप को लेकर सवाल तो पेंटागन चीफ ने लगा दी फटकार

    यह टिप्पणी इस सप्ताह के शुरू में मीडिया में आई उन रिपोर्टों के जवाब में आई है, जिनमें रक्षा खुफिया एजेंसी (डीआईए) के एक लीक हुए आकलन का हवाला दिया गया था।

    By Sakshi Pandey Edited By: Sakshi Pandey Updated: Fri, 27 Jun 2025 08:29 PM (IST)
    Hero Image

    पेंटागन की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भड़के अमेरिकी रक्षा सचिव

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी मीडिया आलोचना कर रही है। मामले पर रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने मीडिया पर तीखा हमला किया और पत्रकारों पर आरोप लगाया कि वो ट्रंप के खिलाफ काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने ईरान पर अमेरिकी हमले की सफलता को जानबूझकर कमतर आंकने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनरल डैन के साथ पेंटागन की प्रेस ब्रीफिंग में हेगसेथ ने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चीयर करना आपके डीएनए और खून में है क्योंकि आप चाहते हैं कि वो इतने सफल न हों। आपको इन हमलों की प्रभावशीलता पर खुश होना चाहिए। आपको उम्मीद करनी चाहिए कि शायद वो प्रभावी नहीं थे।"

    क्यों भड़क गए पेंटागन के चीफ?

    यह टिप्पणी इस सप्ताह की शुरुआत में मीडिया में आई उन रिपोर्टों के जवाब में आई है, जिनमें रक्षा खुफिया एजेंसी (डीआईए) के लीक हुए आकलन का हवाला दिया गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि हमलों से नुकसान तो हुआ है, लेकिन इससे ईरान के परमाणु कार्यक्रम में कई महीनों की देरी हो सकती है, यह निष्कर्ष ट्रंप के इस दावे के विपरीत है कि इन ठिकानों को तबाह कर दिया गया है।

    हालांकि ट्रंप प्रशासन ने डीआईए रिपोर्ट के अस्तित्व पर विवाद नहीं किया, लेकिन कहा कि यह शुरुआती आंकड़ों पर आधारित है और इसे कम विश्वास वाला आकलन बताया। इसको लेकर हेगसेथ ने मीडिया के इरादों पर सवाल उठाया।

    'फावड़ा लेकर पहुंचो फोर्डो'

    हेगसेथ ने टारगेटेड ईरानी न्यूक्लियर साइट्स में से एक का जिक्र करते हुए कहा, "अगर आपको जानना है कि फोर्डो में क्या हो रहा है तो बेहतर होगा कि आप वहां जाएं और अच्छा होगा कि एक बड़ा फावड़ा लेकर जाएं।"

    ये भी पढ़ें: 'अपने कद से ज्यादा मुंह खोल रहे हैं US के राष्ट्रपति...', ट्रंप के 'सरेंडर' वाले बयान पर खामेनेई का काउंटर अटैक