Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    America: मोंटाना में अमेरिकी रडार में दिखी संदिग्ध गड़बड़ी! जांच के लिए भेजा था फाइटर प्लेन

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 12 Feb 2023 06:53 PM (IST)

    कनाडा सीमा के पास अमेरिका को रडार में संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने के बाद मोंटाना का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया था। अमेरिका सेना ने बताया कि रडार में संदिग्ध गतिविधि का पता लगने के बाद फाइटर प्लेन को जांच के लिए भेजा गया था।

    Hero Image
    America: कनाडा सीमा के पास मोंटाना में अमेरिकी रडार में दिखी संदिग्ध गड़बड़ी!

    मोंटाना, एएफपी। कनाडा सीमा के पास अमेरिका के मोंटाना में रडार में संदिग्ध गड़बड़ी दिखाई देने के बाद हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था। अमेरिकी सेना ने रविवार को यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, रडार में संदिग्ध गड़बड़ी की जांच के लिए एक फाइटर प्लेन को भेजा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रडार में संदिग्ध गड़बड़ी की आशंका के बाद अमेरिकी सेना ने फाइटर प्लेन भेजकर सर्च ऑपरेशन चलाया था। हालांकि, आसमान में कुछ भी असामान्य गतिविधि नहीं दिखाई दी।

    उत्तर अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड और यूएस नॉर्दर्न कमांड ने एक संयुक्त बयान में बताया कि उत्तर अमेरिकी वायु रक्षा ने रडार में गड़बड़ी का पता लगाया और जांच के लिए फाइटर प्लेन भेजे, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी।

    China Spy Balloon: चीन के जासूसी गुब्बारों ने भारत समेत कई देशों को बनाया निशाना, अमेरिकी अखबार का बड़ा दावा

    स्थिति की निगरानी करते रहेंगे अधिकारी

    बयान के मुताबिक, अधिकारी स्थिति की निगरानी करते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया था। उत्तरी अमेरिका में स्थित संवेदनशील सैन्य स्थलों को पार करने के बाद चीनी जासूसी गुब्बारा जब कैरोलिना तट पर पहुंचा तो उसे मार गिराया गया था।

    राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराने के मिशन को हरी झंडी दिखाई थी। जिसके बाद एफ-22 लड़ाकू विमान ने कैरोलिना के तट पर चीनी जासूसी गुब्बारे को मिसाइल के एक ही प्रहार से मार गिराया था। 

    गुब्बारे में लगे हुए थे उच्च क्षमता वाले कैमरे

    एफबीआई ने एक बयान में बताया था कि मार गिराए गए गुब्बारे में उच्च क्षमता वाले कैमरे लगे हुए थे जो एक स्थान की कई कोणों से तस्वीर लेने और वीडियो बनाने में सक्षम थे।

    China Spy Balloon: जो बाइडन बोले- जासूसी गुब्बारा कांड की वजह से चीन के साथ अमेरिका नहीं करना चाहता संघर्ष

    US: चीन के "जासूसी गुब्बारे" का अमेरिका ने दिया जवाब, देश में की चीन की 6 कंपनियां ब्लैकलिस्ट