Quad ने बलपूर्वक यथास्थिति में बदलाव का किया विरोध; चीन ने दक्षिण चीन सागर पर अपने दावे को उचित ठहराया
चीन को कड़ा संकेत देते हुए क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने एक संयुक्त बयान जारी कर बलपूर्वक या जबर्दस्ती से यथास्थिति को बदलने की किसी भी एकतरफा कार्रवाई का मुखर विरोध किया है। हम बलपूर्वक या जबर्दस्ती से यथास्थिति बदलने की किसी भी एकतरफा कार्रवाई का विरोध करते हैं। उल्लेखनीय है कि चीन का हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कई देशों के साथ क्षेत्रीय विवाद है।
पीटीआई, वाशिंगटन। चीन को कड़ा संकेत देते हुए क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने एक संयुक्त बयान जारी कर बलपूर्वक या जबर्दस्ती से यथास्थिति को बदलने की किसी भी एकतरफा कार्रवाई का मुखर विरोध किया है। क्वाड के सदस्य देशों में भारत, आस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका शामिल हैं।
क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो की मेजबानी में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की मंगलवार को बैठक हुई। इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, आस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग और उनके जापानी समकक्ष ताकेशी इवाया ने भाग लिया।
भारत में होगा क्वाड शिखर सम्मेलन
अमेरिकी विदेश मंत्री का पदभार संभालने के बाद यह मार्को रुबियो की पहली बहुपक्षीय बैठक थी। करीब एक घंटे तक चली बैठक के समापन पर मंत्रियों ने इस साल के अंत में भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन की फिर से पुष्टि की।
क्वाड शिखर सम्मेलन भारत में आयोजित होने वाला था
2024 में क्वाड शिखर सम्मेलन भारत में आयोजित होने वाला था। लेकिन, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की इच्छा को देखते हुए इसका आयोजन अमेरिका के विलमिंगटन शहर में किया गया।
संगठन के चारों सदस्य देश इस बात पर दृढ़...
क्वाड द्वारा जारी संयुक्त बयान में कहा गया, संगठन के चारों सदस्य देश इस बात पर दृढ़ हैं कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र के विकास और समृद्धि के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून, आर्थिक अवसर, शांति, स्थिरता और समुद्री क्षेत्र सहित सभी इलाकों में सुरक्षा जरूरी है। हम बलपूर्वक या जबर्दस्ती से यथास्थिति बदलने की किसी भी एकतरफा कार्रवाई का विरोध करते हैं। उल्लेखनीय है कि चीन का हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कई देशों के साथ क्षेत्रीय विवाद है। वह इस क्षेत्र में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ाता जा रहा है।
चीन ने दक्षिण चीन सागर पर अपने दावे को उचित ठहराया
क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन ने बुधवार को कहा कि दक्षिण चीन सागर पर उसके दावे पूरी तरह से उचित हैं। एक सवाल का जवाब देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि इस क्षेत्र में चीन की गतिविधियां वैध और पूरी तरह से उचित हैं। उन्होंने क्वाड के प्रति अपना विरोध दोहराते हुए कहा कि चीन का मानना है कि देशों के बीच सहयोग किसी तीसरे पक्ष को निशाना बनाने के लिए नहीं होना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।