Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप की पत्नी मेलानिया का पुतिन के नाम पत्र, खुद US प्रेसिंडेट ने अपने हाथों से थमाया; अंदर क्या लिखा था?

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 02:55 PM (IST)

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में मुलाकात हुई। इस दौरान यूक्रेन युद्ध समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई हालाँकि किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई। मेलानिया ट्रंप ने राष्ट्रपति पुतिन को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने यूक्रेन और रूस के बच्चों को लेकर चिंता व्यक्त की।

    Hero Image
    ट्रंप ने पुतिन को सौंपी मेलानिया की लिखी चिट्ठी। (फोटो- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अलास्का मुलाकात हुई। दोनों ने इस दौरान यूक्रेन युद्ध के अलावा भी कई मुद्दों पर चर्चा। पुतिन और ट्रंप के बीच की इस मुलाकात पर दुनिया की नजर टिकी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति और रूसी राष्ट्रपति के बीच ये महाबैठक घंटों चली हो, लेकिन इस बैठक के दौरान किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन सकी। इस दौरान एक और वाकया हुआ, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

    ट्रंप ने पुतिन को दी मेलानिया की चिट्ठी

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, इस बैठक के किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका की फर्स्ट लेडी और डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया नहीं पहुंची थीं। हालांकि, उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन के लिए एक खास संदेश जरूर भेजा था।

    ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने राष्ट्रपति पुतिन के लिए एक लेटर लिखा था। इस पत्र को ट्रंप ने खुद पुतिन को सौंपा। बताया जा रहा है कि इस पत्र में मेलानिया ने यूक्रेन और रूस के बच्चों को लेकर चिंता जाहिर की थी।

    इस मुद्दे पर मेलानिया ने रखी अपनी बात

    रिपोर्ट्स के अनुसार, मेलानिया ने अपने पत्र के माध्यम से यूक्रेन और रूस के बच्चों की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की और इसे लिखित रूप से पुतिन तक पहुंचाया।

    बता दें कि पत्र में क्या लिखा था यह तो स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें खासकर के यूक्रेन युद्ध के दौरान बच्चों के अपहरण का मुद्दा उठाया गया है। बता दें कि यह एक संवेदनशील विषय है, जिसको लेकर अक्सर यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठाता रहा है। (समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की को मिलाया फोन, NATO लीडर्स से भी की बात; क्या रुकने वाला है रूस-यूक्रेन वॉर?

    यह भी पढ़ें: अलास्का में ट्रंप का शक्ति प्रदर्शन, Red Carpet पर थे पुतिन और सिर के ऊपर से गुजरा बी-2 बॉम्बर; VIDEO हो रही वायरल