Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस में आतंकी हमले से आगाह करने पर पुतिन ने जताया आभार

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 18 Dec 2017 06:36 PM (IST)

    सीआइए की सूचना पर सक्रिय हुई फेडरल सिक्युरिटी सर्विस (एफएसबी) ने छापेमारी करके आइएस से ताल्लुक रखने वाले सात आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    रूस में आतंकी हमले से आगाह करने पर पुतिन ने जताया आभार

    वाशिंगटन, प्रेट्र/आइएएनएस । सेंट पीटर्सबर्ग शहर पर आतंकी हमले को नाकाम करने में मिली अमेरिकी मदद पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फोन कर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आभार जताया है। बीते सप्ताह रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में बड़े हमले की आतंकी संगठन आइएस ने साजिश रची थी। इसकी भनक अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए को लग गई। उसने हमले से ठीक पहले इस बारे में रूसी खुफिया एजेंसी को सूचित कर दिया और इसके बाद हमले को निष्फल कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआइए की सूचना पर सक्रिय हुई फेडरल सिक्युरिटी सर्विस (एफएसबी) ने छापेमारी करके आइएस से ताल्लुक रखने वाले सात आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी शहर के भीड़ वाले इलाकों में आत्मघाती हमले की तैयारी कर रहे थे। एफएसबी ने पूरे आतंकी तंत्र को ध्वस्त कर लिया है और रूसियों को जान-माल के नुकसान से बचा लिया है।

    पुतिन के आभार जताने के जवाब में ट्रंप ने कहा, अमेरिकी खुफिया एजेंसी तमाम निर्दोष रूसी लोगों की जान बचाने में सहयोग देकर खुशी महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से खुफिया जानकारी साझा करके दुनिया से आतंकवाद को नष्ट किया जा सकता है। दोनों नेताओं ने सहमति जताई कि इस तरह का सहयोग अन्य देशों के लिए भी उदाहरण पेश करेगा जिससे भविष्य में होने वाली वारदातों को रोका जा सकेगा। पुतिन ने सीआइए निदेशक माइक पोंपियो को भी फोन कर उन्हें और उनके संगठन को धन्यवाद दिया।

    यह भी पढ़ेंः अमेरिका ने जर्मन बैंक से मांगी फ्लिन से जुड़ी जानकारियां