Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'US आर्मी में काम कर चुका था हमलावर', बाइडन बोले- न्यू ऑरलियंस और लासवेगस की घटना के बीच लिंक तलाश रहा FBI

    अमेरिका में नये साल के पहले दिन दो बड़ी घटनाओं ने सबको सन्न कर दिया। पहले न्यू ऑरलियंस में नये साल का जश्न मना रहे लोगों पर ट्रक चलाकर उन्हें रौंद दिया गया और फिर लासवेगस में एक टेस्ला साइबर ट्रक में विस्फोट हो गया। एफबीआई को शक है कि इन दोनों घटनाओं में कोई संबंध हो सकता है। अब एजेंसियां दोनों घटनाओं के बीच लिंक तलाश रही हैं।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Thu, 02 Jan 2025 08:12 AM (IST)
    Hero Image
    दोनों मामलों में इस्तेमाल गाड़ी एक ही रेंटल साइट से किराए पर ली गई थी (फोटो: रॉयटर्स)

    एएनआई, वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को कहा कि जांच एजेंसियां न्यू ऑरलियंस में हुए टेरर अटैक और लासवेगस में हुए टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट के बीच लिंक तलाश रही हैं।

    दोनों ही मामलों में इस्तेमाल हुई गाड़ी एक ही रेंटल साइट से किराए पर ली गई थी। यही वजह है कि एजेंसियों को शक है कि दोनों घटनाएं एक-दूसरे से जुड़ी हो सकती हैं। बाइडन ने कहा, 'हम लासवेगस में ट्रंप होटल के बाहर साइबरट्रक विस्फोट को ट्रैक कर रहे हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच एजेंसियां और खुफिया विभाग इस मामले की जांच कर रहे हैं। ये जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या न्यू ऑरलियंस में हुए अटैक का इससे कोई कनेक्शन है?

    - जो बाइडन

    जांच जल्द पूरी करने का निर्देश

    • बाइडन ने आश्वासन दिया कि अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी टीम को संघ, राज्य और स्थानीय जांच एजेंसियों को हर संभव रिसोर्स उपलब्ध कराने को कहा है, जिससे न्यू ऑरलियंस की घटना की जांच जल्द से जल्द पूरी की जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि अमेरिकी लोगों को और कोई खतरा नहीं है।'
    • आपको बता दें कि अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में नये साल के सेलिब्रेशन के दौरान एक कार ने लोगों को रौंद दिया, जिसमें 15 लेोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के कुछ घंटों बाद ही लासवेगस में ट्र्ंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में ब्लास्ट हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 7 घायल हैं।

    एफबीआई कर रही जांच

    न्यू ऑरलियंस की घटना पर बोलते हुए बाइडन ने कहा कि एफबीआई इसकी जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि हमलावर शमसुद्दीन जब्बर अमेरिकी नागरिक था और वह यूएस आर्मी में भी रह चुका है। हमले से पहले उसने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर आईएसआईएस से प्रेरित होने की बात भी कही थी।

    उसकी गाड़ी से आईएसआईएस का झंडा भी मिला है। हमले के लिए उसने किराए पर गाड़ी ली थी। गाड़ी में कुछ विस्फोटक पदार्थ मिले हैं और कुछ विस्फोटक आस-पास भी मिले हैं।

    - जो बाइडन

    एफबीआई ने इस हमले को आतंकवादी घटना बताया है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी लास वेगास और न्यू ऑरलियंस की घटना के बीच संबंध होने का शक जताया था। उन्होंने यह स्पष्ट किया था कि साइबर ट्रक में विस्फोट गाड़ी की खामी की वजह से नहीं, बल्कि पटाखे या विस्फोटक की वजह से हुआ था।

    यह भी पढ़ें: ट्रंप के होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट, एक की मौत; एलन मस्क ने जताई आतंकी हमले की आशंका