Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप के होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट, एक की मौत; एलन मस्क ने जताई आतंकी हमले की आशंका

    अमेरिका के लास वेगास में डोनाल्ड ट्रंप के एक होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि साइबरट्रक के अंदर एक मृत व्यक्ति था जबकि सात लोगों को मामूली चोटें आईं। टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने कहा कि विस्फोट साइबरट्रक में पहले से रखे आतिशबाजी वाले बमों की वजह से हुआ है।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 02 Jan 2025 07:06 AM (IST)
    Hero Image
    ट्रंप के होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट, एक की मौत (फोटो- एएफपी)

     एएफपी, लॉस एंजिल्स। अमेरिका के लास वेगास में डोनाल्ड ट्रंप के एक होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात घायल हो गए। इसकी जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। वहीं, जांच अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि धमाका कैसे हुआ?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो बाइडन ने दिया बयान

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि हम लास वेगास में ट्रंप होटल के बाहर एक साइबर ट्रक के विस्फोट पर नजर रख रहे हैं। कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसी इसकी भी जांच कर रहे हैं कि क्या न्यू ऑरलियन्स में हमले के साथ इसका कोई संभावित संबंध है। स्थानीय कानून प्रवर्तन को न्यू ऑरलियन्स में जांच शीघ्र पूरी करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि अमेरिकी लोगों के लिए कोई खतरा नहीं है।

    ट्रंप के होटल के बाहर था ट्रक

    लास वेगास के शेरिफ केविन मैकमैहिल ने मीडिया को बताया कि बड़े विस्फोट से पहले इलेक्ट्रिक वाहन ट्रंप इंटरनेशनल होटल के कांच के प्रवेश द्वार तक पहुंच गया था। वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि होटल के प्रवेश द्वार पर खड़ा स्टेनलेस स्टील ट्रक आग की लपटों में घिर गया, उसके बाद छोटे विस्फोट हुए जो आतिशबाजी के समान दिखाई दिए।

    एलन मस्क बोले- न्यू ऑरलियन्स से संबंधित हो सकता है यह धमाका 

    मैकमैहिल ने कहा कि साइबरट्रक के अंदर एक मृत व्यक्ति था जबकि सात लोगों को मामूली चोटें आईं। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बुधवार (स्थानीय समय) को लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर साइबरट्रक के विस्फोट और न्यू ऑरलियन्स में इसी तरह के हमले के बीच संबंध होने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि दोनों वाहन एक ही कार रेंटल साइट, टुरो से किराए पर लिए गए थे।

    मस्क ने कहा कि विस्फोट साइबरट्रक में रखे गए बम के कारण हुआ था

    मस्क ने एक्स पर लिखा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह आतंकवादी कृत्य हो सकता है। यह साइबरट्रक और न्यू ऑरलियन्स में एफ-150 आत्मघाती बम दोनों टुरो से किराए पर लिए गए थे। शायद वे किसी तरह से जुड़े हुए हैं, इसकी जांच की जाएगी।

    टेस्ला के सीईओ ने एक्स पर स्पष्ट किया कि विस्फोट साइबरट्रक में रखे गए बम के कारण हुआ था, न कि वाहन द्वारा।

    यह भी पढ़ें- यूरोपीय देश मोंटेनेग्रो में गोलीबारी, दो बच्चों सहित 10 लोगों की मौत; आरोपी अब तक फरार

    यह भी पढ़ें- FBI ने खंगाली हमलावर जब्बार की कुंडली, सेना में कर चुका है काम; ट्रक में मिला ISIS का झंडा