Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के प्रभाकर ने लैटिन अमेरिकी फिल्म में बिखेरा जलवा, इस तरह बदली किस्मत

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jan 2018 05:24 PM (IST)

    फिल्म में प्रभाकर की हीरोइन हैं नैंसी डोबल्स। नैंसी कोस्टारिका टेलीविजन की मशहूर प्रस्तोता हैं।

    बिहार के प्रभाकर ने लैटिन अमेरिकी फिल्म में बिखेरा जलवा, इस तरह बदली किस्मत

    वाशिंगटन, प्रेट्र : पटना में जन्मे प्रभाकर शरण लैटिन अमेरिकी फिल्म उद्योग के उभरते सितारे बन गए हैं। उनकी पहली स्पैनिश फिल्म 'एंटैंगल्ड : द कंफ्यूजन' कोस्टारिका में साल की सबसे लोकप्रिय फिल्म रही। यह पहली लैटिन अमेरिकी फिल्म है जिसमें बॉलीवुड शैली में नाच और गाने फिल्माए गए। इस फिल्म की शूटिंग कोस्टारिका, मुंबई और पनामा में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म में प्रभाकर की हीरोइन हैं नैंसी डोबल्स। नैंसी कोस्टारिका टेलीविजन की मशहूर प्रस्तोता हैं। फिल्म में पूर्व कुश्ती चैंपियन और हॉलीवुड कलाकार स्कॉट स्टीनर ने भी प्रमुख भूमिका निभाई है। फिल्म का वितरण सिनेपोलिस ने किया। प्रभाकर की मार्च-अप्रैल में 'एक चोर, दो मस्तीखोर' नाम से अंग्रेजी, हिंदी और भोजपुरी में फिल्म रिलीज करने की योजना है। पिछले साल फरवरी में रिलीज हुई फिल्म कोस्टारिका, पनामा, निकारागुआ, होंडुरास, ग्वाटेमाला और सन सल्वाडोर में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।

    यह भी पढ़ें:  US: डलास में भारतीय बच्ची शेरिन की याद में हर आंख हुई नम

    सिनेपोलिस अब मार्च-अप्रैल में इसे एक दर्जन लैटिन अमेरिकी देशों और अमेरिका में भी रिलीज करने योजना बना रही है। कोस्टारिका के फिल्म कमिश्नर जोस कास्त्रो ने कहा कि पहली बार कोस्टारिका के सिनेमा में इस तरह की फिल्म का निर्माण हुआ है। प्रभाकर ने कहा कि यह फिल्म दो समुदायों- भारतीयों और लैटिन अमेरिकियों को जोड़ती है।

    प्रभाकर का सफरनामा

    प्रभाकर के लिए फिल्म निर्माण का सफर आसान नहीं रहा। वह यूनिवर्सिडैड पैनामेरिकाना में पढ़ाई के लिए 2000 में कोस्टारिका गए। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने भारतीय कपड़े और रेस्तरां का चेन शुरू किया। 2006 में उन्होंने कोस्टारिका में बॉलीवुड फिल्म लाना शुरू किया। हालांकि कारोबार का उनका यह प्रयास सफल नहीं रहा। इसके बाद 2010 और 2013 के बीच वह भारत लौट आए। इस दौरान उन्होंने पत्नी को तलाक दे दिया। भारत में काम नहीं मिलने पर वह 2014 कोस्टारिका लौट गए। इसके बाद उन्होंने लैटिन अमेरिका में बॉलीवुड शैली में फिल्म बनाना शुरू किया। इस काम में और फिल्म के लिए पैसे जुटाने में यूनिवर्सिटी की मालकिन टेरेसा रोड्रिग्ज सेद्रास ने उनकी मदद की।