सैन फ्रांसिस्को में बिजली गुल होने के बाद बहाल, क्रिसमस से पहले अंधेरे में क्यों डूबा शहर?
सैन फ्रांसिस्को में बड़े पैमाने पर बिजली गुल होने से 130000 घरों और बिजनेस पर असर पड़ा था, जिससे शहर में काफी दिक्कतें हुईं। रविवार सुबह ज्यादातर जगहो ...और पढ़ें

अमेरिका के टेक हब में छाया अंधेरा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शनिवार को सैन फ्रांसिस्को में बड़े पैमाने पर बिजली गुल होने से 130000 घरों और बिजनेस पर असर पड़ा था, जिससे शहर में काफी दिक्कतें हुईं। इसके बाद रविवार सुबह ज्यादातर जगहों पर बिजली बहाल कर दी गई।
पैसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक कंपनी के आउटेज मैप के अनुसार, पीएसटी समय के अनुसार सुबह 5 बजे तक 20,000 से ज्यादा ग्राहक अभी भी बिना बिजली के थे, जबकि टीमें सर्विस को पूरी तरह से बहाल करने के लिए काम कर रही थीं।
कितने लोग हुए प्रभावित?
शनिवार को दोपहर 1 बजे के तुरंत बाद हुई इस बिजली कटौती से शहर के उत्तरी हिस्से का एक बड़ा इलाका बिना बिजली के रह गया और धीरे-धीरे दूसरे इलाकों में भी बिजली गुल होती गई। इस बिजली कटौती से शहर में यूटिलिटी कंपनी के लगभग एक-तिहाई ग्राहक प्रभावित हुए।
सोशल मीडिया पोस्ट और लोकल मीडिया ने शनिवार को रेस्टोरेंट और दुकानों के बड़े पैमाने पर बंद होने और स्ट्रीट लाइट और क्रिसमस की सजावट के अंधेरा होने की खबरें दीं।
सैन फ्रांसिस्को डिपार्टमेंट ऑफ इमरजेंसी मैनेजमेंट ने एक्स पर कहा कि पूरे शहर में "काफी ज्यादा ट्रांजिट में रुकावटें" आ रही हैं और निवासियों से कहा कि वे गैर-जरूरी यात्रा से बचें और खराब ट्रैफिक सिग्नल को चार-तरफा स्टॉप की तरह मानें। ड्राइवरलेस गाड़ियों को चलाने वाली कंपनी वेमो ने अपनी सर्विस बंद कर दी।
क्या था ब्लैकआउट का कारण?
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए कम से कम एक वीडियो में ऐसा लग रहा था कि वेमो की एक गाड़ी चौराहे के बीच में रुकी हुई है। कुछ ब्लैकआउट 8th और मिशन स्ट्रीट पर PG&E सबस्टेशन के अंदर लगी आग की वजह से हुए, फायर अधिकारियों ने दोपहर करीब 3:15 बजे एक्स पर यह पोस्ट किया। आग लगने की पूरी वजह की जांच अभी जारी है।
शाम करीब 4 बजे, PG&E ने एक्स पर पोस्ट किया कि उसने ग्रिड को स्टेबल कर दिया है और अब आगे कोई आउटेज होने की उम्मीद नहीं है।
यह भी पढ़ें: रेल सेवाओं में कटौती, सड़कों पर जाम और अंधेरे में जीने को मजबूर लाखों लोग... सैन फ्रांसिस्को में कल रात क्या हुआ?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।