Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi US Visit: 'हम पीएम मोदी की अगवानी के लिए उत्सुक', जॉन किर्बी ने भारत को बताया US का बड़ा रक्षा साझेदार

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 01:51 AM (IST)

    PM Modi US Visit अमेरिकी अधिकारी जॉन किर्बी ने पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर कहा कि हम यहां प्रधानमंत्री मोदी के आने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहाजैसा कि आप जानते हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका की भारत के साथ एक महत्वपूर्ण रक्षा साझेदारी है

    Hero Image
    PM Modi US Visit: अमेरिकी अधिकारी जॉन किर्बी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो।(फोटो-जागरण)

    वॉशिंगटन, एएनआइ। PM Modi US Visit। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका का दौरा करेंगे। पीएम मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दूसरी बार संबोधित करेंगे। ऐसा करने वाले वे भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे। उन्हें प्रतिनिधि सभा और सीनेट दोनों ने ऐतिहासिक भाषण देने के लिए निमंत्रण दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में 'भारत एकता मार्च' का किया जाएगा आयोजन

    अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीय भी पीएम मोदी के आगमन का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में 18 जून को देश के 20 अगल-अलग शहरों में 'भारत एकता मार्च' का आयोजन किया जाएगा।

    पीएम मोदी के साथ बात करने के लिए कई मुद्दे: जॉन किर्बी

    इसी बीच सोमवार को अमेरिकी अधिकारी जॉन किर्बी ने पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर कहा कि हम यहां प्रधानमंत्री मोदी के आने की तैयारी कर रहे हैं।

    उन्होंने आगे कहा,जैसा कि आप जानते हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका की भारत के साथ एक महत्वपूर्ण रक्षा साझेदारी है और क्वाड के अंदर भारत-प्रशांत क्षेत्र में भारत के साथ जबरदस्त सहयोग है। पीएम मोदी के साथ बात करने के लिए बहुत कुछ है। हम प इस यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं।