PM Modi US Visit: 'हम पीएम मोदी की अगवानी के लिए उत्सुक', जॉन किर्बी ने भारत को बताया US का बड़ा रक्षा साझेदार
PM Modi US Visit अमेरिकी अधिकारी जॉन किर्बी ने पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर कहा कि हम यहां प्रधानमंत्री मोदी के आने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहाजैसा कि आप जानते हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका की भारत के साथ एक महत्वपूर्ण रक्षा साझेदारी है

वॉशिंगटन, एएनआइ। PM Modi US Visit। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका का दौरा करेंगे। पीएम मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दूसरी बार संबोधित करेंगे। ऐसा करने वाले वे भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे। उन्हें प्रतिनिधि सभा और सीनेट दोनों ने ऐतिहासिक भाषण देने के लिए निमंत्रण दिया है।
अमेरिका में 'भारत एकता मार्च' का किया जाएगा आयोजन
अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीय भी पीएम मोदी के आगमन का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में 18 जून को देश के 20 अगल-अलग शहरों में 'भारत एकता मार्च' का आयोजन किया जाएगा।
पीएम मोदी के साथ बात करने के लिए कई मुद्दे: जॉन किर्बी
इसी बीच सोमवार को अमेरिकी अधिकारी जॉन किर्बी ने पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर कहा कि हम यहां प्रधानमंत्री मोदी के आने की तैयारी कर रहे हैं।
#WATCH | We are very much looking forward to have Prime Minister Modi here. As you know, the United States has a significant defence partnership with India and terrific cooperation inside the Quad across the Indo-Pacific with India. There's a lot to talk about. We're looking… pic.twitter.com/PborPeaLOX
— ANI (@ANI) June 12, 2023उन्होंने आगे कहा,जैसा कि आप जानते हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका की भारत के साथ एक महत्वपूर्ण रक्षा साझेदारी है और क्वाड के अंदर भारत-प्रशांत क्षेत्र में भारत के साथ जबरदस्त सहयोग है। पीएम मोदी के साथ बात करने के लिए बहुत कुछ है। हम प इस यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।