Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Modi Ji Thali: पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले लॉन्च हुई ये खास थाली, रखा गया अनोखा नाम

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 09:49 PM (IST)

    पीएम मोदी की अमेरिकी की आगामी राजकीय यात्रा से पहले न्यू जर्सी स्थित एक रेस्टोरेंट ने उनके नाम से थाली लॉन्च की है। रेस्टोरेंट के मालिक श्रीपद कुलकर्णी ने बताया कि पीएम मोदी की आगामी यात्रा को देखते हुए मोदी जी थाली लॉन्च की गई है। फोटो- एएनआई।

    Hero Image
    पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले लॉन्च हुई ये खास थाली। फोटो- एएनआई।

    वाशिंगटन, एएनआई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पहली राजकीय यात्रा पर 21 से 24 जून तक अमेरिका जाएंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई प्रकार के समझौते भी हो सकते हैं। हालांकि, पीएम मोदी इससे पहले सात बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं। पीएम मोदी की अमेरिकी की आगामी राजकीय यात्रा से पहले न्यू जर्सी स्थित एक रेस्टोरेंट ने उनके नाम से थाली लॉन्च की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाली का क्या रखा गया है नाम?

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन की मेहमान बनने जाने से पीएम मोदी के नाम पर न्यू जर्सी स्थित एक रेस्टोरेंट ने थाली लॉन्च की है। रेस्टोरेंट के मालिक श्रीपद कुलकर्णी ने एक वीडियो में बताया कि पीएम मोदी की अमेरिका के आगामी यात्रा को देखते हुए उनके नाम से एक थाली लॉन्च की गई है, जिसका नाम 'मोदी जी थाली' रखा गया है।

    थाली में क्या है खास?

    रेस्टोरेंट मालिक कुलकर्णी ने कहा, "भारतीय समुदाय के मांग पर हमने मोदी जी स्पेशल थाली बनाई है। इस थाली में रसगुल्ला, सरसों का साग, आलू दम की सब्जी, ढोकला, छाछ, पापड़, खिचड़ी आदी है।" उन्होंने आगे कहा कि इस थाली को हमारे भारतीय लोगों ने खाया है और सभी को बेहद पसंद आ रहा है। इस बीच वहां मौजूद कुछ भारतीय समुदाय के लोगों ने कहा कि खाना बहुत ही शानदार है। एक व्यक्ति ने कहा कि मोदी जी थाली को न्यूजर्सी में पसंद किया जा रहा है। हम सभी को बहुत ही पसंद आ रहा है।

    क्या होती है राजकीय यात्रा?

    मालूम हो कि किसी देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या फिर राजा द्वारा किसी अन्य दूसरे देश का आधिकारिक यात्रा की जाती है तो उसे ही राजकीय यात्रा कहा जाता है। इस दौरे में सारा खर्चा मेजबान देश उठाता है। साथ ही जिस देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या फिर राजा को बुलाया जाता है उसके राष्ट्राध्यक्ष द्वारा राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया जाता है। इस दौरान अतिथि मेहमान को 21 तोपों की सलामी भी दी जाती है।