Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरा उनसे कोई मुकाबला नहीं, PM मोदी मुझसे भी सख्त नेगोशिएटर', डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कही ये बात?

    अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका भारत को पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ लड़ाकू विमान एफ-35 भी देगा। ट्रंप ने आगे कहा कि आज की घोषणा के बाद भारत और अमेरिका की दोस्ती सबसे मजबूत होगी। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को बेहद सख्त नेगोशिएटर बताया।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Fri, 14 Feb 2025 09:25 AM (IST)
    Hero Image
    पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप। ( फोटो- रॉयटर्स )

    एएनआई,वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी मुझसे भी सख्त नेगोशिएटर हैं। मेरा उनसे कोई मुकाबला नहीं है। डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका 'भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे' (IMEC) के निर्माण में साथ मिलकर काम करने को तैयार है। ट्रंप ने कहा कि यह मार्ग इटली से अमेरिका तक जाएगा। उन्होंने इसे सबसे बड़े व्यापार मार्गों में से एक बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरा कोई मुकाबला ही नहीं

    पीएम मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि आप दोनों में से कौन अधिक सख्त नेगोशिएटर है। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मुझसे कहीं ज्यादा सख्त नेगोशिएटर हैं। वह मुझसे कहीं अधिक बेहतर नेगोशिएटर हैं। मेरा उनसे कोई मुकाबला ही नहीं है।

    बहुत पैसा खर्च होने वाला

    भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर ट्रंप ने कहा कि हम इतिहास के सबसे महान व्यापार मार्गों में से एक को बनाने में मदद करने और मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं। यह आर्थिक गलियारा भारत से इजराइल, इटली और इसके बाद अमेरिका तक जाएगा। यह सभी भागीदार देशों को सड़क, रेल और अंडरसी केबल्स से जोड़ेगा। इस पर बहुत सारा पैसा खर्च होने वाला है और हमने पहले ही कुछ खर्च कर दिया है।

    सैन्य बिक्री बढ़ाएगा अमेरिका

    ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत को अपनी सैन्य बिक्री बढ़ाएगा। भारत को एफ-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान दिया जाएगा। उन्होंने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए क्वाड साझेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई है। ट्रंप ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज की घोषणाओं के साथ अमेरिका और भारत के बीच दोस्ती सबसे मजबूत है। मुझे लगता है कि हमारा रिश्ता दो देशों के दो नेताओं के बीच अब तक का सबसे अच्छा रिश्ता है।

    ऊर्जा के क्षेत्र में समझौता

    ट्रंप ने ऊर्जा आयात समझौतों और व्यापार मार्गों पर समझौतों की भी घोषणा की। ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी और मैं ऊर्जा पर एक अहम समझौते पर पहुंचे हैं। ये समझौता यह सुनिश्चित करेगा कि अमेरिका भारत को तेल और प्राकृतिक गैस का अग्रणी आपूर्तिकर्ता बने। भारत अमेरिकी परमाणु प्रौद्योगिकी का स्वागत करने के लिए कानूनों में सुधार भी कर रहा है।

    इसी साल से हम भारत को कई अरब डॉलर की सैन्य बिक्री बढ़ाएंगे। हम भारत को F35 स्टील्थ लड़ाकू विमान देने का रास्ता प्रशस्त करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति।

    क्या है IMEC?

    भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEC) में दो कॉरिडोर होंगे। पहला कॉरिडोर भारत को खाड़ी देशों से जोड़ेगा। दूसरा कॉरिडोर खाड़ी देशों को यूरोप से जोड़ेगा। इस गलियारे में जहाज, रेल और सड़क मार्ग शामिल हैं। 2023 में भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत, अमेरिका, सऊदी अरब, यूएई, यूरोपीय संघ, इटली, फ्रांस और जर्मनी ने आईमेक पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।

    यह भी पढ़ें:  अमेरिका से अधिक तेल और गैस खरीदेगा भारत, पीएम मोदी और ट्रंप ने अहम समझौते पर किए साइन

    यह भी पढ़ें: रूस को जी-7 में फिर शामिल किया जाना चाहिए, डोनाल्ड ट्रंप ने दिया चौंकाने वाला बयान