Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US- India: अमेरिका से अधिक तेल और गैस खरीदेगा भारत, पीएम मोदी और ट्रंप ने अहम समझौते पर किए साइन

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक के बाद संयुक्त प्रेस क्रांफ्रेंस की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका और भारत ने एक समझौता किया है जिसमें दोनों देशों के बीच व्यापार घाटे को कम करने के लिए भारत अधिक अमेरिकी तेल और गैस आयात करना शामिल है।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 14 Feb 2025 07:46 AM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका से अधिक तेल और गैस खरीदेगा भारत- डोनाल्ड ट्रंप

    रॉयटर, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक के बाद संयुक्त प्रेस क्रांफ्रेंस की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका और भारत ने एक समझौता किया है जिसमें दोनों देशों के बीच व्यापार घाटे को कम करने के लिए भारत अधिक अमेरिकी तेल और गैस आयात करना शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊर्जा समझौते को लेकर बोले ट्रंप

    ट्रंप ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री और मैं ऊर्जा पर एक महत्वपूर्ण समझौते पर भी पहुंचे, जो यह सुनिश्चित करेगा कि अमेरिका भारत को तेल और प्राकृतिक गैस का अग्रणी आपूर्तिकर्ता बने, उम्मीद है कि नंबर 1 आपूर्तिकर्ता बने। अमेरिकी परमाणु उद्योग के लिए अभूतपूर्व विकास में, भारत अमेरिकी परमाणु प्रौद्योगिकी का स्वागत करने के लिए कानूनों में सुधार भी कर रहा है, जो भारतीय बाजार में उच्चतम स्तर पर है।

    आतंकवाद के खिलाफ मिलकर करेंगे काम

    आगे उन्होंने कहा कि वाशिंगटन और नई दिल्ली "कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खतरे" का सामना करने के लिए मिलकर काम करेंगे। इससे पहल ट्रंप ने कहा कि मैं व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए रोमांचित हूं।

    अमेरिका और भारत के बीच एक विशेष बंधन- ट्रंप

    आगे कहा कि हम यहां और भारत में भी काफी समय बिताते हैं। हमने 5 साल पहले आपके खूबसूरत देश की यात्रा की थी... यह एक अविश्वसनीय समय था। दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र अमेरिका और भारत के बीच एक विशेष बंधन है। आज, प्रधानमंत्री और मैं संबंधों को और मजबूत करने के लिए रूपरेखा की घोषणा कर रहे हैं।

    मेक इंडिया ग्रेट अगेन' यानि 'MIGA'- प्रेस कांफ्रेंस में बोले पीएम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के मोटो MAGA - मेक अमेरिका ग्रेट अगेन से परिचित हैं। भारत के लोग भी विरासत और विकास की पटरी पर विकसित भारत 2047 के दृढ़ संकल्प को लेकर तेज गति शक्ति से विकास की ओर अग्रसर हैं। अमेरिका की भाषा में कहूं तो विकसित भारत का मतलब मेक इंडिया ग्रेट अगेन यानि MIGA है। जब अमेरिका और भारत साथ मिलकर काम करते हैं, यानि MAGA प्लस MIGA, तब बन जाता है –“मेगा” पार्ट्नर्शिप फॉर प्रोस्पेरिटी और यही मेगा हमारे लक्ष्यों को नया स्केल और स्कॉप देती है।

    आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत-अमेरिका एकसाथ- पीएम

    साझा प्रेस क्रांफ्रेंस में बोले पीएम मोदी कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका एक साथ खड़े रहेंगे। हम इस बात पर सहमत हैं कि सीमा पार आतंकवाद के उन्मूलन के लिए ठोस कार्रवाई आवश्यक है। मैं राष्ट्रपति का आभारी हूं कि उन्होंने 2008 में भारत में नरसंहार करने वाले अपराधी को अब भारत के हवाले करने का निर्णय किया है। भारत की अदालतें उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगी।