Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi America Visit: 14 गेस्ट रूम और 34 बाथरूम वाले इस बिल्डिंग में ठहरेंगे पीएम मोदी, देखिए अंदर का नजारा

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 05:14 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं। इस दौरान वो अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस में ठहरने वाले हैं। ब्लेयर हाउस एरिया के मामले में व्हाइट हाउस से भी ज्यादा बड़ा है और इसके अंदर कुल 119 कमरे हैं। इसमें 14 गेस्ट हाउस और 35 बाथरूम है। यह इमारत व्हाइट हाउस के ठीक सामने स्थित है।

    Hero Image
    अमेरिका में ब्लेयर हाउस में ठहरेंगे पीएम मोदी ( फोटो सोर्स- ब्लेयर हाउस)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस दौरे के बाद अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं और वहां वो डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी जाने वाले हैं तो उनके आने की तैयारियों में अमेरिका जुट चुका है। इस आर्टिकल में हम उस इमारत के बारे में जानेंगे जहां पीएम मोदी ठहरने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लेयर हाउस से राष्ट्रपति का गेस्ट हाउस

    पीएम मोदी ब्लेयर हाउस में ठहरने वाले हैं। ब्लेयर हाउस को अमेरिका के राष्ट्रपति का गेस्ट हाउस भी कहा जाता है। इसी जगह पर शपथ ग्रहण से पहले इलेक्टेड राष्ट्रपति कुछ समय के लिए ठहरते हैं। इसके साथ दूसरे देश से आने वाले राष्ट्राध्यक्ष जो व्हाइट हाउस विजिट करने वाले हैं, वो भी यहां रुकते हैं।

    इस घर का रखरखाव अमेरिकी विदेश विभाग के प्रोटोकॉल प्रमुख कार्यालय और जनरल सर्विस एडमिनिस्ट्रेशन के द्वारा किया जाता है। राष्ट्रपति ही अपने मेहमानों को रुकने का न्यौता देते हैं। ब्लेयर हाउस में 119 कमरे हैं। व्हाइट हाउस परिसर के ठीक सामने ही ब्लेयर हाउस स्थित है।

    एरिया के मामले में व्हाइट हाउस से भी बड़ा है ब्लेयर हाउस

    यह लगभग दो सदियों से अमेरिका की राजनीति, सांस्कृतिक इतिहास और कूटनीतियों का गवाह रहा है और इसे व्हाइट हाउस से ज्यादा भव्य माना जाता है। इसका निर्माण 1824 में अमेरिकी सेना के 8वें सर्जन जनरल जोसेफ लोवल ने अपने प्राइवेट होम के तौर पर कराया था।

    साल 1942 में ब्लेयर हाउस को अमेरिकी सरकार ने खरीद लिया था और उसी वक्त से यह इमारत अमेरिकी राजनीति का एक हिस्सा है। बिल्डिंग एरिया के मामले में यह व्हाइट हाउस से भी बड़ी इमारत है और यह 4 मंजिलों वाली बिल्डिंग है। इसमें 14 गेस्ट हाउस और 35 बाथरूम भी हैं।

    अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवकों के बयान से पुलिस भी हैरान, बोले- हमें किसी ने नहीं भेजा अपने आप गए थे