Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Crime: पेंसिल्वेनिया के जज ने अपने पूर्व प्रेमी के सिर में मारी गोली, सोते समय दिया घटना को अंजाम

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 19 Feb 2024 03:28 AM (IST)

    पेंसिल्वेनिया के एक न्यायाधीश पर अपने पूर्व प्रेमी को सोते समय सिर में गोली मारने का आरोप लगाया गया है। मामले में दर्ज हलफनामे के अनुसार यह घटना 9 फरव ...और पढ़ें

    Hero Image
    पेंसिल्वेनिया के जज ने अपने पूर्व प्रेमी के सिर में मारी गोली। प्रतीकात्मक फोटो।

    डिजिटल डेस्क, पेंसिल्वेनिया। पेंसिल्वेनिया के एक न्यायाधीश पर अपने पूर्व प्रेमी को सोते समय सिर में गोली मारने का आरोप लगाया गया है। मामले में दर्ज हलफनामे के अनुसार, यह घटना 9 फरवरी की है। यह घटना उस समय घटी, जब पीड़ित माइकल मैककॉय ने मजिस्ट्रियल डिस्ट्रिक्ट जज सोन्या मैकनाइट के साथ अपने एक साल के रिश्ते को खत्म करने की बात कही। न्यूयॉर्क पोस्ट ने यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 फरवरी का है मामला

    पुलिस ने कहा कि 54 वर्षीय मैककॉय ने अपने एक साल के रिश्ते को खत्म करने के बाद मैकनाइट को बाहर निकालने के लिए कई बार कोशिश की थी। पुलिस ने बताया कि माइकल 9 फरवरी को एक रेस्तरां से घर आया और घर से बाहर निकालने के लिए मैकनाइट की मां की मदद लेने की योजना बनाई।

    दाहिनी कनपटी पर मारी गई थी गोली

    पुलिस ने कहा कि माइकल मैककॉय को समझ आ गया कि दोनों के बीच रिश्ता खत्म हो गया है। हालांकि, वह रात करीब 11 बजे बिस्तर पर गया, लेकिन भारी सिर दर्द के कारण उसकी नींद खुल गई, जिससे वह चिल्लाने लगा और घबरा गया। उसकी चीख ने मैकनाइट को उसके कमरे में सचेत कर दिया। 

    पुलिस ने कहा कि अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें दाहिनी कनपटी पर गोली लगी थी, जो बायीं कनपटी से बाहर निकल गई। शूटिंग के परिणामस्वरूप, उनकी एक आंख की रोशनी चली गई थी।

    यह भी पढ़ेंः MIT के इंजीनियरों ने बनाया आईडी टैग, वस्तु असली है या नकली चलेगा पता