Women Reservation Bill पारित होने को Priyanka Chopra ने बताया ऐतिहासिक, लागू करने पर दिया जोर
पहले अभिनेत्री कंगना रनोट भूमि पेडनेकर तमन्ना भाटिया कीर्ति कुल्हारी ने विधेयक के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया था। अब अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि अगला कदम इसका त्वरित और प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन है। उन्होंने लंबित पड़े इस विधेयक के पारित होने का इंटरनेट मीडिया पर स्वागत किया है।
लास एंजिलिस, एजेंसीः अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि अगला कदम इसका त्वरित और प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन है। उन्होंने लंबित पड़े इस विधेयक के पारित होने का इंटरनेट मीडिया पर स्वागत किया है।
कुछ दिन पहले, संसद के विशेष सत्र में नारी शक्ति वंदन विधेयक को पारित किया गया। अपनी एक पोस्ट में कहा कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिल रही है। नारी शक्ति वंदन विधेयक पारित करना सही दिशा में उठाया गया कदम है।
यह भी पढ़ेंः Parineeti-Raghav की प्री-वेडिंग से प्रियंका चोपड़ा की मां ने शेयर की फोटो, ट्रेडिशनल लुक में लगीं बेहद खूबसूरत
यह एक ऐसा भारत है जो वास्तव में अपनी महिलाओं का समर्थन करता है और उन्हें सशक्त बनाता है। पूर्व में अभिनेत्री कंगना रनोट, भूमि पेडनेकर, तमन्ना भाटिया, कीर्ति कुल्हारी ने विधेयक के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।