Parineeti-Raghav की प्री-वेडिंग से प्रियंका चोपड़ा की मां ने शेयर की फोटो, ट्रेडिशनल लुक में लगीं बेहद खूबसूरत
Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के फंक्शन लगभग शुरू हो चुके हैं। इसी के साथ प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे वह परी और राघव की शादी के किसी फंक्शन के लिए तैयार हुई हैं। यहां देखें एक्ट्रेस की मां का लुक।

नई दिल्ली, जेएनएन। Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा कल यानी 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे लेने वाले हैं। उनकी इस शाही शादी में दोस्त, रिश्तेदार और परिवार वालों का लीला पैलेस में पहुंचना भी शुरू हो गया है। शादी के फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं। अब प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है।
मधु चोपड़ा ने शेयर की फोटो
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि मधु चोपड़ा ने माथे पर फूल वाला मांग टिका लगा रखा है।
फोटो में उनकी ड्रेस तो पूरी नहीं दिखाई दे रही, लेकिन उन्होंने अपने लुक की हल्की सी झलक दिखाई है। इस फोटो को देख कर ऐसा लग रहा है, जैसे उन्होंने यह तस्वीर तब ली होगी, जब वह परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के 90 दशक थीम वाले संगीत समारोह में भाग लेने की तैयारी कर रही थीं।
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का स्वागत
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राघव की फैमिली अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के साथ-साथ उनकी फैमिली का स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले उनका उदयपुर एयरपोर्ट वाला वीडियो वायरल हुआ था।
शामिल हो चुके हैं ये सितारे
अभी तक परिणीति और राघव की शादी में बॉलीवुड से भाग्यश्री, टीवी एक्टर शैलेश लोढ़ा, बीके शिवानी जैसे कई लोग शामिल हो चुके हैं। वहीं, बहन प्रियंका के शामिल होने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, प्रियंका ने परिणीति को सोशल मीडिया पर बधाई दी है।
बता दें कि परिणीति और राघव दिल्ली के कपूरथला हाउस में अपनी शादी के कुछ प्री-वेडिंग फंक्शन करने के बाद बीते दिन उदयपुर पहुंचे थे। दोनों की सगाई भी इसी कपूरथला हाउस में हुई थी। अब दोनों उदयपुर के लीला पैलेस में शादी करने जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।